न्यूज़ डेस्क
आये दिन बढ़ रह अपराध से प्रदेश की कानून व्यवस्था की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। इसको लेकर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए प्रशासन ने बड़े कदम उठाये है। उत्तर प्रदेश प्रशासन ने नॉएडा और ग्रेटर नॉएडा में करीब 54 सब इंस्पेक्टर के तबादले कर दिए है। प्रशासन ने यह फैसला इलाके में सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर किया है।
दरअसल त्योहारों का सीजन शुरु हो गया है। ऐसे में प्रदेश सरकार और पुलिस प्रशासन प्रदेश की सुरक्षा के साथ कोई भी कौताही नहीं बरतना चाहते है। प्रशासन लगातार सजग है कि किसी तरह अनहोनी की कोई भी घटना न होने पाए। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्णा ने 54 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं।
बता दें कि वैभव कृष्ण को तेज तर्रार पुलिस ऑफिसर के रूप में जाने जाते है। इसीलिए उन्होंने कई चौकी प्रभारियों को हटाकर पैदल कर दिया है। और जो तेज तर्रार और मेहनती सब इंस्पेक्टर्स को चौकी प्रभारी बनाया गया है। उनका कहना है कि लगातार बढ़ रहे क्राइम को रोकने और सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर यह फेरबदल किया गया है।