न्यूज़ डेस्क।
उत्तर प्रदेश में इन दिनों तबादलों का दौर चल रहा है। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग में बड़ी संख्या में सीएमओ का तबादल किया गया है। शासन ने 19 सीएमओ और 22 अस्पतालों के सीएमएस का ट्रान्सफर किया है।
डॉ. आलोक पाण्डेय को सीएमओ सिद्धार्थनगर, डॉ. गिरीश चंद्र को सीएमओ कुशीनगर, डॉ. राम प्रताप सिंह को सीएमओ खीरी, डॉ. वीर बहादुर को सीएमओ सम्भल और डॉ. प्रभाकर राय को सीएमओ देवरिया बनाया गया है।
यह भी पढ़ें : सिद्धार्थनाथ के तबादला एक्सप्रेस पर योगी की लाल झंडी
इसके आलावा डॉ. राजेंद्र कुमार को सीएमओ फिरोजाबाद, डॉ. कौशल किशोर सिंह को सीएमओ झांसी, रमेश चंद्र को सीएमओ मुरादाबाद, पीके सिंह को सीएमओ सोनभद्र, जय सिंह को सीएमओ श्रावस्ती, मधु गैरोला को सीएमओ गोंडा, विजय यादव को सीएमओ बिजनौर, आनंद ओझा को सीएमओ बांदा, सुनील शर्मा को सीएमओ बदायूं, डॉ. अनूप कुमार को सीएमओ जौनपुर, डॉ. दीपक सेठ को सीएमओ फतेहपुर, डॉ. प्रवीन चोपड़ा को सीएमओ चित्रकूट, डॉ. सफल कुमार को सीएमओ सहारनपुर बनाया गया है।