Wednesday - 13 November 2024 - 9:51 PM

आचार संहिता से पहले UP में 6 IAS के ट्रांसफर

जुबिली न्यूज डेस्क

लखनऊ:  आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो जाएगी। इससे पहले यूपी में शुक्रवार को कई आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। मिल रही जानकारी के मुताबिक 6 आईएएस अधिकारियों को इधर से उधर किया गए है। इसमें से आईएएस अधिकारियों को विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष पद पर जिम्मेदारी सौंपी गई है।

आईएएस कामता प्रसाद सिंह को एडिशनल कमिश्नर फूड और सचिव सतर्कता आयोग के पद पर तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही आईएएस अधिकारी डॉक्टर विपिन कुमार मिश्रा को शाहजहांपुर जिले का नया नगर आयुक्त बनाया गया है। साथ ही आईएएस अपूर्वा दुबे को अलीगढ़ विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अपूर्वा दुबे के उन्नाव डीएम के पद से हटाए जाने के बाद से प्रतीक्षारत चल रही थी। इसके अलावा आईएएस अधिकारी नितिन गिरी को कानपुर विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है।

वहीं आईएएस नितिन गिरी की जगह आईएएस अधिकारी मदन सिंह गर्बयाल को हापुड़-पिलखुवा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बनाया गया है। मदन सिंह गर्बयाल मौजूदा समय में विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही आईएएस अतुल वत्स को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आईएएस अतुल वत्स मौजूदा समय में अलीगढ़ विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष के पद पर तैनात थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com