जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश के 20 न्यायिक अधिकारियों के तबादले किये हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट के विशेष अधिकारी विजिलेंस डॉ. अजय कृष्ण को बुलंदशहर का जिला जज बनाया गया है. वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण गोंडा के पीठासीन अधिकारी रवि नाथ अब देवरिया के जिला जज होंगे.
आज ट्रांसफर होने वाले न्यायिक अधिकारियों में बुलन्दशहर के जिला जज नीलकंठ सहाय को लखनऊ में कमर्शियल टैक्स अधिकरण का अध्यक्ष बनाया गया है. लखनऊ में प्रशासनिक अधिकरण के अध्यक्ष वकार अंसारी अब कानपुर में कमर्शियल कोर्ट के पीठासीन अधिकारी होंगे.
मऊ में पारिवारिक न्यायालय के प्रमुख न्यायाधीश लाल चन्द्र गुप्ता अब मीरजापुर के जिला जज होंगे. वाराणसी के कमर्शियल कोर्ट के तृतीय पीठासीन अधिकारी विनोद कुमार को इलाहाबाद (प्रयागराज) का जिला जज बनाया गया है. अब तक इलाहाबाद में जिला जज उमेश कुमार शर्मा को सुल्तानपुर का जिला जज बनाया गया है.
लखनऊ में भूमि अधिग्रहण के पीठासीन अधिकारी अतुल कुमार गुप्ता अब बरेली में पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण का काम देखेंगे. बरेली में अब तक कार्यरत हरवीर सिंह महोबा के जिला जज बनाये गए हैं. मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी को उन्नाव से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्निर्धारण प्राधिकरण मेरठ भेजा गया है. अब तक मेरठ में कार्यरत सैय्यद वैज मियां को अमरोहा का जिला जज बनाया गया है.
यह भी पढ़ें : सरकार ने 15 PCS और एक IAS अधिकारी का किया तबादला
यह भी पढ़ें : आईसीडीएस में कुछ तो गड़बड़ है …
यह भी पढ़ें : 69000 शिक्षक फर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले SSP को हुआ कोरोना ?
यह भी पढ़ें : इस मामले में नहीं मिल रही गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय की सोच !
प्रशांत मिश्र को सुल्तानपुर से पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट लखनऊ, अब तक लखनऊ में रहे ज़फीर अहमद को जिला जज बदायूं, साकेत विहारी दीपक को सिद्धार्थ नगर से पीठासीन अधिकारी कमर्शियल कोर्ट इलाहाबाद, सुधीर कुमार पंचम को शाहजहांपुर से पीठासीन अधिकारी भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनार्निर्धारण प्राधिकरण गोरखपुर, अजय कुमार को मुज़फ्फरनगर से ट्रांसफर कर शामली का जिला जज बनाया गया है.
मोहम्मद रियाज़ को कानपुर नगर से स्थानांतरित कर ललितपुर का जिला जज बनाया गया है. औरैया के वाहन दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी महफूज़ अली को संत कबीर नगर का जिला जज बनाया गया है. शिवकुमार को महोबा से पीठासीन अधिकारी वाराणसी बनाया गया है.