Saturday - 26 October 2024 - 4:13 PM

UP में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 9 IAS अफसरों का ट्रांसफर

जुबिली न्यूज डेस्क 

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर दौड़ा तबादला एक्सप्रेस बुधवार देर रात 10 अफसरों के तबादले हुए हैं. इसके अलावा तीन प्रतीक्षारत अफसरों को नई जिम्मेदारी दी गई है. IAS के. विजयेंद्र पांडियन को आयुक्त एवं निदेशक, उद्योग, आयुक्त एवं निदेशक, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग, प्रबंध निदेशक, उ०प्र० राज्य वस्त्र निगम लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट स्पिनिंग कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, स्टेट यार्न कंपनी लिमिटेड, प्रबंध निदेशक, सहकारी कताई मिल्स संघ लिमिटेड तथा प्रबंध निर्देशक, उ०प्र० वित्त निगम लिमिटेड का जिम्मा दिया गया है.

प्रतीक्षारत IAS मनिष्ती एस. को वित्त विभाग के सचिव पद पर नियुक्ति मिली है. प्रतीक्षारत अरविंद सिंह को अपर भूमि व्यवस्था आयुक्त, राजस्व परिषद की जिम्मेदारी मिली है.

इन IAS अधिकारियों का हुआ तबादला

जिन अफसरों का तबादला हुआ है उसमें IAS अन्नपूर्णा गर्ग को नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग में विशेष सचिव, IAS एम. अरुन्मोली को उपाध्यक्ष, आगरा विकास प्राधिकरण,IAS राम्या आर को अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास विभाग में विशेष सचिव, IAS मुकेश चंद्र को मुख्य विकास अधिकारी बहराइच में नियुक्ति दी गई है.

साथ ही IAS अंकिता जैन को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा, IAS नवनीत सेहारा को उ.प्र. सहकारी चीनी मिल्स संघ लिमिटेड का संयुक्त प्रबंध निदेशक,IAS दिव्या मिश्रा को मुख्य विकास अधिकारी प्रतापगढ़ और IAS प्रखर कुमार सिंह को मुख्य विकास अधिकारी अलीगढ़ की जिम्मेदारी दी गई है. इसके अलावा IAS अनीता यादव, उपाध्यक्ष आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा तथा संभागीय खाद्य निरीक्षक को प्रतीक्षारत रखा गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com