जुबिली स्पेशल डेस्क
शरद पवार की पार्टी एनसीपी में इस वक्त घमासान मचा हुआ है। चाचा से बगावत करने वाले अजित पवार पूरी तरह से फॉर्म में है और लगाातर शरद पवार को कमजोर करने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
दो जुलाई को एकाएक अजित पवार ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर शरद पवार को बगैर बताये बीजेपी से जा मिले। इतना ही नहीं शिंदे सरकार को समर्थन देते हुए सरकार में शामिल हो गए और उप मुख्यमंत्री जा बैठे। उनके आलावा एनसीपी के कई और लोगों को मंत्री बनाया गया है।
उधर आनन-फानन में शरद पवार को अजित पवार की इस हरकत पर गहरा झटका लगा है। अब एनसीपी पर अपना हक जमाने में अजित पवार ने देर नहीं की और शरद पवार को अजित पवार ने पार्टी अध्यक्ष से ‘बेदखल’, करने का कदम उठा लिया है।
हालांकि तीन दिन पहले कहा था कि चाचा ही चीफ रहेंगे लेकिन अब उन्होंने शरद पवार को हटा दिया है और खुद एनसीपी का नया अध्यक्ष घोषित कर दिया है।
उधर दोनों तरफ से जुबानी जंग के साथ अब अब पोस्टर वॉर शुरू हो गया है। एनसीपी की स्टूडेंट विंग ने एक पोस्टर लगाया है। एनसीपी चीफ शरद पवार के दिल्ली स्थित आवास के बाहर अजित पवार के खिलाफ ‘बाहुबली’ फिल्म के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर्स पर गौर करे तो इसमें अजित को ‘गद्दार’ बताया गया है। इतना ही नहीं पोस्टर में अजित बाहुबली फिल्म के कटप्पा की तरह शरद पवार को पीछे से तलवार घोंपते दिख रहे हैं।
स्थानीय मीडिया की माने तो बीती 30 जून को एनसीपी के 40 विधायकों के समर्थन का पत्र के साथ ही अजित पवार को एनसीपी के अध्यक्ष बनाने की जानकारी चुनाव आयोग को भेजी गई थी। जो केंद्रीय चुनाव आयोग को 5 जुलाई को मिली। अब देखना होगा कि चुनाव आयोग इस पर क्या फैसला लेता है।