लखनऊ। लखनऊ जिला टेनीकॉइट एसोसिएशन के तत्वावधान में टेनीकॉइट (रिंग टेनिस) के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज, महानगर में शुक्रवार को हुई।
इस प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव डॉ.आनन्द किशोर पाण्डेय व मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ब्रदर जीनू अब्राहम ने किया।
इस शिविर में लखनऊ के खिलाड़ियों को खेल के नये नियमों की जानकारी देने के साथ स्किल ट्रेनिंग भी दी गई ताकि वो उत्तर प्रदेश टीम के आगामी ट्रायल के लिए खुद को तैयार कर सके।
शिविर में ट्रेनिंग के लिए वाराणसी से टेनीकॉइट कोच सिकन्दर विलियम लखनऊ आए है। आज उद्घाटन के अवसर पर मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के शिक्षक प्रत्यूष रत्न पाण्डेय व शिक्षक एमयू खान भी मौजूद थे।
प्रत्यूष रत्न पाण्डेय ने बताया कि इस शिविर के माध्यम से उत्तर प्रदेश टीम के ट्रायल में भाग लेने के लिए लखनऊ के खिलाड़ियों को तैयार किया जाएगा। उन्होंने जानकारी दी कि आगामी राष्ट्रीय सीनियर टेनीकॉइट चैंपियनशिप 9 से 12 जनवरी 2024 तक विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) में आयोजित होगी।
बताते चले कि इस खेल की शुरूआत नाविकों द्वारा की गई थी जब वे बड़े-बड़े जहाजों में लकड़ी के गोले, टायर व ट्यूब आदि को फेंक कर खेलते थै। वहीं भारत में टैनीकोइट को रिंग टेनिस या रिंग बॉल के नाम से जाना जाता है।