जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। ट्रेन से सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए बड़ी खबर है। ट्रेन टिकट बुकिंग करना अब और आसान हो जाएगा। IRCTC की वेबसाइट जल्द ही नए रंग- रूप में नजर आएगी। रेल मंत्री 31 दिसंबर 2020 को दोपहर 12 बजे IRCTC की नई वेबसाइट को लॉन्च करेंगे।
यात्रियों को ऑनलाइन टिकट बुक कराने की सुविधा देने वाली IRCTC ई-टिकटिंग वेबसाइट और ऐप दोनों को अपग्रेड कर रही है। नई वेबसाइट में टिकट बुकिंग के ज्यादा फ्रेंडली फीचर्स होंगे। कई तरह के बदलावों के साथ रेल यात्री काफी तेजी से टिकट बुकिंग कर पाएंगे।
ये भी पढ़े: 7 साल बाद मैदान पर करेगा ये खिलाड़ी वापसी
ये भी पढ़े: वीडियो : तो तीसरे टेस्ट में होगी इस खिलाड़ी की वापसी
रेल मंत्रालय का कहना है कि IRCTC की वेबसाइट और ऐप अपग्रेड हो जाने के बाद यात्री पहले के मुकाबले अधिक तेजी और बिना किसी झंझट के आसानी से टिकट बुक कर सकेंगे।
केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर बढ़ी सुविधाओं और सरल डिजाइन के साथ-साथ अपनी ई-टिकटिंग वेबसाइट के यूजर पर्सनाइलेजशन और सुविधा को बढ़ाने के लिए काम कर रहा है। वेबसाइट में अब पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे। इससे IRCTC को ज्यादा रेवेन्यू मिलने के भी आसार हैं।
ये भी पढ़े: गरीबों के लिए योगी सरकार के इस प्लॉन की आप भी करेंगे तारीफ
ये भी पढ़े: राष्ट्रपिता के चम्मच- कटोरी की होगी नीलामी, क्यों इतनी ज्यादा है कीमत
2014 के बाद से टिकट बुकिंग के साथ ही यात्रियों की अन्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया जा रहा है। IRCTC का मानना है कि यह वेबसाइट रेल यात्रा करने वाले आम लोगों का पहला लिंक है, इसलिए इससे जुड़ा अनुभव ज्यादा सुविधाजनक होना चाहिए।
टिकट बुकिंग के साथ-साथ अगर आप खाना भी बुक करना चाहते हैं तो इसके लिए अलग से फीचर दिया गया है, जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का खाना बुक कर सकते हैं, IRCTC अपनी कमाई के लिए अपनी वेबसाइट्स पर विज्ञापनों के लिए नए दरवाजे खोलेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू मिल सके।
IRCTC के मुताबिक अब नई वेबसाइट से हर मिनट 10000 से ज्यादा टिकट बुक हो सकेंगे। इससे पहले हर मिनट 7500 टिकट बुक होते थे। रेलवे का ई-टिकटिंग वेबसाइट से यात्रियों को उनकी ट्रेन यात्रा के लिए पूरी सुविधा उपलब्ध कराने का मकसद है। रेलवे की टिकटिंग वेबसाइट इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ऑनलाइन रिजर्वेशन की सुविधा प्रदान करती है।
ये भी पढ़े: कोरोना के नए स्ट्रेन से CM योगी सख्त, दिए ये निर्देश
ये भी पढ़े: तो क्या सच में रणबीर-आलिया शादी करने पहुंचे जयपुर
डिजिटल इंडिया के तहत ज्यादा से ज्यादा लोग अब आरक्षण काउंटरों पर जाने के बजाय ऑनलाइन टिकट बुक करने की ओर बढ़ रहे हैं और इसलिए, IRCTC वेबसाइट को लगातार अपने आप को अपग्रेड करने के लिए अपने प्रयासों को दोगुना करने की जरूरत है।
रेलवे बोर्ड, IRCTC, सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स के अधिकारियों ने गोयल को आश्वासन दिया कि वेबसाइट के कामकाज को और बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नई वेबसाइट में पहले के मुकाबले ज्यादा ऐड भी दिखाई देंगे। इसके पीछे का उद्देश्य ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करना है।
IRCTC ने एक नया पोस्ट पेड पेमेंट ऑप्शन भी शुरू किया है। इस सुविधा के जरिए IRCTC की वेबसाइट से टिकट बुक करके इसका भुगतान बाद में किया जा सकता है।
इसके अलावा ‘ePaylater’ के साथ- साथ ‘pay-on-delivery’ भी आरक्षित और तत्काल दोनों टिकटों पर उपलब्ध है। इसमें यात्री टिकट बुक कर के e-payments के जरिए 15 दिन के अंदर भुगतान कर सकता है या फिर टिकट की डिलिवरी के 24 घंटे के अंदर भी पेमेंट किया जा सकता है।
ये भी पढ़े: एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों
ये भी पढ़े: जल्द भर दें इनकम टैक्स रिटर्न, देरी होने पर लगेगा इतना जुर्माना