जुबिली स्पेशल डेस्क
प. बंगाल के दार्जिलिंग में मालगाड़ी की कंचनजंगा एक्सप्रेस से टक्कर हो गई है। ये टक्कर इतनी ज्यादा खतरनाक थी कि इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
इतना ही नहीं कई लोगों के गम्भीर रूप से घायल होने की खबर है। सोशल मीडिया इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों की चीखपुकार और अफरातरफी का माहौल है।
Watch: Two coaches of the Kanchanjungha Express derail after being hit by a goods train at Rangapani station before reaching New Jalpaiguri around 9:30 AM. No casualties were reported. The train service from Agartala to Kolkata is affected pic.twitter.com/h01xvYqiD1
— IANS (@ians_india) June 17, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, अभी अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं।
अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है. कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है. युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
Goods train rams into Kanchanjungha Express in Bengal. Loco pilot dead & several others Injured
कितना मनहूस दिन है आज😔#TrainAccident pic.twitter.com/ChtZBETXF4
— Kreately.in (@KreatelyMedia) June 17, 2024
बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 9.30 बजे हुआ. कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई. इसके बाद कंचनजंगा एक्सप्रेस के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. पुलिस के मुताबिक, हादसे में 5 लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। हादसे के बाद रेस्क्यू टीमें और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए हैं और यात्रियों के रेस्क्यू में जुट गए हैं।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी ने सिग्नल तोड़ते हुए कंचनजंगा एक्सप्रेस में टक्कर मारी है.हादसे में 5 लोगों की मौत, कई के घायल होने की खबर एनडीआरएफ और 15 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई हैं.रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया गया है।
रेल मंत्रालय हादसे पर लगातार नजर बनाए हुए है। ममता बनर्जी ने हादसे पर दुख जताया।उन्होंने कहा, बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.हादसे के चलते अगरतला-कोलकाता रेल रूट पूरी तरह से प्रभावित हुआ है।
मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य के लिए टीमें पहुंच गई और वो लगातार लोगों की मदद कर रही है। जानकारी के मुताबिक आपदा की टीम घटनास्थल पर मौजूद है।