Saturday - 26 October 2024 - 2:16 PM

ट्रेन हादसा : कटक में मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक की सात बोगिया बेपटरी

न्यूज डेस्क

घना कोहरा एक बार फिर रेल दुर्घटना का कारण बना। जी हां, ओडिशा के कटक में गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हुआ है जिसमें 40 लोग घायल हो गए। कटक में मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस ने खड़ी एक मालगाड़ी में टक्कर मार दी जिसकी वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कटक के पास नरगुंडी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह-सुबह मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक ने एक मालगाड़ी में टक्कर मार दी। घना कोहरा था और पीछे एक मालगाड़ी आ रही थी। इसी दौरान सुबह सात बजे मालगाड़ी का गार्ड वाला डब्बा खड़ी हुई ट्रेन से टकरा गई और इसकी वजह से मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के सात डब्बे पटरी से उतर गए।

जो 7 डब्बे पटरी से उतरे हैं उनमें से पांच पूरी तरह से उतर गए, लेकिन बाकी दो कुछ ही पटरी से उतरे है। इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें से करीब पांच गंभीर रूप से घायल हैं।

सभी घायलों को एंबुलेंस में अस्पताल ले जाया गया है। हादसे के बाद स्थानीय अधिकारी, रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और चारों ओर से इलाके को बंद किया गया है, ताकि भीड़ एकत्रित ना हो।

यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें : यूएन में कश्मीर मसले पर अलग-थलग पड़ा पाक

कोहरे का कहर जारी

उत्तर भारत से लेकर पूर्वी भारत तक कोहरे का कहर जारी है। उत्तर भारत में लगातार कोहरे की वजह से ट्रेनें रद्द हो रही हैं इसके अलावा कुछ लेट भी चल रही हैं। कोहरे की वजह से दिल्ली में फ्लाइट पर भी असर पड़ रहा है।

रेलवे ने 16 जनवरी को अलग-अलग कारणों से कई ट्रेनें कैंसिल की हैं। इनमें ज्यादातर गाडय़िों को गुरुवार के लिए पूरी तरह रद्द किया गया है, जबकि कुछ गाडिय़ों को आंशिक रूप से रद्द किया गया है।

यह भी पढ़ें : कौन है करीम लाला, इंदिरा गांधी से क्या है कनेक्शन?

यह भी पढ़ें : तो क्या नजरबंद उमर को मिलेगी राहत

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com