जुबिली न्यूज डेस्क
Maja Ma Trailer release: आपने ऐसी बहुत सारी फिल्में देखी होंगी, जिसमें फैमिली से रिलेटेड कहानी दिखाई गई होगी। मूवी ‘मजा मा’ भी कुछ ऐसी ही है, लेकिन कहानी एकदम अलग है। ये मूवी बॉलीवुड की ओरिजिनल क्वीन माधुरी दीक्षित को एक जटिल और निडर अवतार में पेश करती है. इस फैमिली एंटरटेनर में इंडस्ट्री के अनुभवी के साथ-साथ नए चेहरों से सजी शानदार स्टारकास्ट मौजूद है.
आनंद तिवारी निर्देशित और सुमित बथेजा द्वारा लिखित’मजा मा’ का एक्सक्लूसिव प्रीमियर 6 अक्टूबर से भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर होगा.ए ट्रू-ब्लू बॉलीवुड एंटरटेनर, ‘मजा मा’ जो खुशहाल त्योहार और शानदार भारतीय शादी की पृष्ठभूमि पर फिल्माई गई है जिसकी कहानी आपके दिल को छू जाएगी.
जानिए क्या है ट्रेलर में
ट्रेलर में एक खुशमिजाज महिला पल्लवी (माधुरी दीक्षित) की जिंदगी की एक झलक को मिलती है जो अपने मिडल-क्लास फैमिली और जिस समाज में वह रहती है, उसकी ताकत है. फिल्म की कहानी पल्लवी के इर्द-गिर्द घूमती है. कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है, एक जिंदगी जिसे उसने इतने प्यार से संजोया है, वह बिखरने लगती है, जिससे उसके बेटे की सगाई खतरे में पड़ जाती है. इस जद्दोजहद में रेजिलिएंस, अपसी समझ और विश्वास के लिए मौजूदा संबंधों की परख होती है. यह अभूतपूर्व स्थिति क्या है? पल्लवी और उसका परिवार इस उथल-पुथल से कैसे निपटेगा? क्या इससे परिवार के सदस्य करीब आएंगे या नए रिश्ते टूट जाएंगे? ज्यादा जानने के लिए देखें पंच्स और ट्विस्ट्स से भरपूर यह कंप्लीट एंटरटेनर.
फिल्म को लेकर माधुरी दीक्षित ने कही ये बात
फिल्म के बारे में बताते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा, प्राइम वीडियो की पहली इंडियन अमेजन ओरिजिनल मूवी का हिस्सा बनकर मैं रोमांचित हूं. मजा मा में, मैं जिस चीज को लेकर सबसे ज्यादा एक्साइटेड हूं, वह है मेरा किरदार. यह खुद में बारीकियां समेटे हुए कॉम्प्लेक्स रोल है. इस तरह का किरदार मैंने पहले कभी नहीं निभाया है. एक मां के रूप में, एक पत्नी के रूप में और समाज में योगदानकर्ता के रूप में पल्लवी पटेल इतनी सहजता और खूबसूरती के साथ बहुत बड़ी जिम्मेदारी उठाती है कि उसकी ताकत, दृढ़ विश्वास और दोबारा उठ खड़े होने की क्षमता को नजरअंदाज करना आसान हो जाता है. वह कई तरह के जज्बातों से गुज़रती है जिसका उसकी और उसके अपनों की जिंदगी पर गहरा असर हो सकता है.
ये भी पढ़ें-Railway: अब ट्रेन में आसानी से मिल सकेगी सीट, रेलवे लाया नया डिवाइस
उन्होंने आगे कहा, इस फिल्म को अपने फैंस और दर्शकों के साथ शेयर करने को लेकर मैं बेहद एक्साइटेड हूं. फिल्म की कास्ट एंड क्रू के साथ काम करना बहुत प्यारा अनुभव रहा है. कलाकारों में गजराज राव, ऋत्विक भौमिक, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, रजित कपूर, सिमोन सिंह, शीबा चड्ढा, मल्हार ठाकर और निनाद कामत जैसे कलाकार शामिल हैं, जो इस हंसी-मजाक और प्यार से भरपूर लेकिन सोचने पर मजबूर कर देने वाले ड्रामा में जान फूंक देते हैं.
ये भी पढ़ें-स्टैंडअप कॉमेडियन ने राजू श्रीवास्तव की मौत पर निकाली अपनी भड़ास, छुटकारा…