जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई. ‘दि केरल स्टोरी’ के बाद अब बीते कुछ दिनों से ‘72 हूरें’ का विषय चर्चा का विषय बना हुआ है. फिल्म के ट्रेलर को हाल ही में सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया था, जिसके बाद फिल्म के ट्रेलर को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जारी किया गया है. ट्रेलर जारी होते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है और फिल्म के विषय पर चर्चा होने लगी है.
सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के ट्रेलर को रिजेक्ट करने के बाद से फिल्म को लेकर चर्चा बढ़ गई है. ’72 हूरें’ को संजय पूरण सिंह चौहान ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण अशोक पंडित ने किया है.ट्रेलर रिजेक्ट किए जाने से अशोक पंडित भी बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि यह बहुत ही संजीदा मामला है. नेशनल अवॉर्ड विनिंग मूवी के ट्रेलर को सर्टिफिकेट देने से इनकार करने के निर्णय की जवाबदेही सेंसर के सभी अधिकारियों की है.
ट्रेलर में दिखी कहानी
बता दे कि संजय पूरण सिंह चौहान की फिल्म ’72 हूरें’ का ट्रेलर तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. ट्रेलर में ह्यूमन बॉम्ब बनने की कहानी को दिखाया गया है. ट्रेलर में दिख रहा है कि कैसे जन्नत की राह दिखाने के नाम पर ब्रेन वॉश किया जाता है. फिलहाल ट्रेलर सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरने लगा है और इसे शेयर किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-‘Bigg Boss OTT’ जैद हदीद ने आकाांक्षा पुरी से पूछा ऐसा सवाल, मचा बवाल
जानें फिल्म के रिलीज का डेट
बता दें कि ’72 हूरें’ 7 जुलाई 2023 को 10 भाषाओं में रिलीज होगी. फिल्म में आमिर बशीर और पवन मल्होत्रा अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में उन युवाओं की कहानी को दिखाया गया है, जिनका ब्रेन वॉश करके ह्यूमन बॉम्बर बनाया जाता है.