Monday - 28 October 2024 - 12:05 PM

जबलपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत

जुबिली न्यूज डेस्क

मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिल दहला देने वाला एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है. यहां तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्रॉली भगाने के चक्कर में ड्राइवर ने वाहन का कंट्रोल खो दिया और वह पलट गया. इस हादसे में पांच मासूमों की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं, दो गंभीर रूप से घायल हैं.

यह भीषण हादसा जबलपुर के चरगवां थाने के तिनेटा गांव के पास हुआ है. सभी बच्चे भी इसी गांव के रहने वाले हैं. जबलपुर प्रशासन ने इस मामले में मृतक बच्चों के परिवार को 50 हजार रुपया सहायता राशि देने का ऐलान किया है. वहीं, घायलों के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है.

हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों के नाम

जानकारी मिल रही है कि तिनेटा गांव का रहने वाला 18 वर्षीय धर्मेंद्र ठाकुर ट्रैक्टर को तेजी से भगा रहा था. अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित हो कर पलट गया और पांच बच्चों की मौत हो गई. इस एक्सीडेंट में धर्मेंद्र पिता राम प्रसाद ठाकुर (18), देवेंद्र पिता मोहन बरकड़े (15), राजवीर पिता लखनलाल गौंड (13), अनूप बरकड़े पिता गोविंद बडकडे (12), लकी पिता लोचन मरकाम (10) की जान चली गई है. वहीं, दलपत पिता निरंजन गोंड (12) और विकास पिता राम कुमार उइके (10) घायल हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रायबरेली और अमेठी में कांग्रेस ने भूपेश बघेल और अशोक गहलोत को दी बड़ी जिम्मेदारी

पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल बच्चों का इलाज चल रहा है. जबलपुर प्रशासन ने बताया है कि सभी को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. जानकारी के अनुसार, सहायता राशि में अंत्येष्ठी के लिए 5-5 हजार रुपये और रेडक्रॉस से 30-30 हजार रुपये भी शामिल हैं. घायलों को मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करा कर उनका इलाज किया जा रहा है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com