जुबिली न्यूज डेस्क
कन्नौज में तेज रफ्तार बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई. वहीं बस में कुल 80 लोग मौजूद थे, जिसमें से 38 यात्री घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जारी है. बता दें कि घायल यात्रियों में से अधिकतर यात्री गोंडा के है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे में किसी भी यात्री की मौत नहीं हुई है. वहीं बस चालक फरार हो गया. फिलहाल तलाश पुलिस कर रही है.
दरअसल पूरा मामला आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे का है, बताया जा रहा है कि शनिवार को देर सुबह हादसा तिर्वा कोतवाली से गुजरने वाले लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे किलोमीटर संख्या 185 के पास हुई. बताया जा रहा है कि जैसे ही बस पचोर गांव के पास पहुंची, तभी अचानक तेज धमाके के साथ एक्सप्रेस-वे के डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
सूचना मिलते ही तिर्वा कोतवाली पुलिस और यूपीडा कर्मी मौके पर पहुंच गए. हादसे में कुल 38 लोग घायल हो गए. जिन्हें तिर्वा स्थित राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जिसमें चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें कानपुर रेफर कर दिया गया.
बस ड्राइवर ड्रिंक किए हुए था
घायल शुभम दुबे ने बताया कि हादसे के समय बस में करीब 80 सवारियां मौजूद थीं. बस ड्राइवर ड्रिंक किए हुए था. उसको बस ठीक से चलाने के लिए भी कहा गया. रात के समय सभी लोग सो रहे थे, तभी अचानक से तेज धमाका हुआ. जिस कारण सवारियों में चीख-पुकार मच गई. जागने पर बताया गया कि किसी दूसरे वाहन ने टक्कर मार दी, लेकिन घटनास्थल पर कोई दूसरा वाहन नजर ही नहीं आया. यहां नशे के कारण ड्राइवर से ही बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पलट गई.