Tuesday - 29 October 2024 - 7:50 PM

ओडिशा में दर्दनाक हादसा! दो बसे आपस में टक्कराई, 11 लोगों की मौत, 20 घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

भुवनेश्वर. ओडिशा से इक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहा शादी का महौल मातम बदल गया. राज्य में गंजम जिले के दिगपहांडी पुलिस सीमा के तहत खेमुंडी कॉलेज के पास देर रात एक दर्दनाक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई और 20 घायल हो गए.

खबरों की माने तो  रायगढ़ा से भुवनेश्वर जा रही विवाह पार्टी की बस दिगपहांडी के खेमुंडी कॉलेज के पास एक सरकारी बस के साथ टकरा गई. घटना के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे. घायल व्यक्तियों को इलाज के लिए बरहामपुर एमकेसीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

10 लोगों की मौत हो गई

गंजम जिले की जिलाधिकारी दिव्या परिदा के हवाले से बताया कि सड़ हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 8 जख्मी हैं. उन्होंने कहा, ‘दो बसों की टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई. घायलों को तुरंत इलाज के लिए एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मामले की जांच चल रही है. हम घायलों को हरसंभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.’

ये भी पढ़ें-हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश बनी मुसीबत, 2 दिन के लिए अलर्ट

इस बीच, मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने बताया कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गंजम जिले में बस दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है और मृतकों को तीन लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com