जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में बीती रात एक पाइप व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। साथ ही बदमाशों ने करीब 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया था। जिससे आक्रोशित व्यापारियों ने मंगलवार को अपनी दुकानें बंद रखी हैं। पाइप व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता का शव बीएचयू के मोर्चरी से परिजन ले गए।
पहड़िया चौराहे पर व्यापारी सड़क जाम कर के प्रदर्शन करने लगे। सारनाथ के पहड़िया क्षेत्र की कृष्णानगर कॉलोनी में सोमवार रात पाइप व्यवसायी धर्मेंद्र गुप्ता (38) की घर के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी। इसके बाद करीब 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट ले गए।
घटनास्थल के आसपास लगे सीसी कैमरों की फुटेज खंगाल कर बदमाशों को चिह्नित करने के प्रयास में पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। .32 बोर की पिस्टल से हत्या की गई है।
कृष्णा नगर कॉलोनी निवासी धर्मेंद्र गुप्ता की अकथा तिराहे के समीप बनारस पाइप एजेंसी के नाम से दुकान है। 9:30 बजे दुकान बंद करा कर अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से धर्मेंद्र पहड़िया चौराहे से घर की ओर बढ़े।
घर के सामने उन्होंने बुलेट खड़ी की तभी पीछे से तीन बदमाशों ने उनका बैग छीनने की कोशिश की। विरोध करने पर बदमाशों ने उन्हें दौड़ाकर तीन गोली मारीं जो उनके सीने और गले में लगीं।
धर्मेंद्र को आनन- फानन में परिजन बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने धर्मेंद्र को मृत घोषित कर दिया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी ने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने के लिए क्राइम ब्रांच और सारनाथ थाने की तीन टीमें लगाई गई हैं। पुलिस के अनुसार बदमाशों ने धर्मेंद्र की रोजाना की गतिविधियों की रेकी की। इसके बाद दुकान से ही उनका पीछा किया।