जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दो पहिया वाहन पर पानी बेचने निकले युवक को यातायात उल्लंघन मामले में रोका गया तो यातायात पुलिस को इतनी कमियां हाथ लगीं कि उस पर लगने वाले जुर्माने की रकम बढ़ती चली गई. पुलिस ने उसके हाथ में जब चालान थमाया तो उसे दिन में तारे नज़र आ गए क्योंकि जुर्माने की रकम थी एक लाख 13 हज़ार रुपये.
छत्तीसगढ़ में संशोधित मोटर व्हीकल क़ानून-2019 लागू होने के बाद होने वाले जुर्माने की यह सबसे बड़ी रकम है. प्रकाश बंजारा नाम के जिस युवक का चालान किया गया है वह मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का रहने वाला है.
प्रकाश बंजारा अपने दोपहिया वाहन पर पानी इकठ्ठा करने वाले ड्रम भेज रहा था. यातायात पुलिस ने उसके कागज़ात जांचने का काम शुरू किया तो उस पर पहला आरोप लगा कि बिना हेल्मेट वाहन चला रहा है. मोटरसाइकिल पर रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं पड़ा था. मध्यप्रदेश से वाहन खरीदा और बगैर रजिस्ट्रेशन कराये छत्तीसगढ़ में उसे चलाने लगा.
यह भी पढ़ें : अमेरिका की इस ख़ुफ़िया रिपोर्ट के लीक होने से घबरा गया चीन
यह भी पढ़ें : आज भी तय करना मुश्किल है कि कैफ़ी हैं या कैफ़ी नहीं हैं
यह भी पढ़ें : … तो क्या अमिताभ बच्चन ने ले लिया रिटायरमेंट
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : इकाना से सीमान्त गांधी तक जारी है अटल सियासत
प्रकाश की बाइक का बीमा नहीं था. उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस भी नहीं था. यातायात पुलिस ने प्रकाश के खिलाफ हर मामले में जुर्माना लगाने का फैसला किया. इस तरह से उसके खिलाफ एक लाख 13 हज़ार रुपये का जुर्माना तय हो गया. राज्य में हुए किसी भी चालान की यह सबसे बड़ी रकम होगी.