जुबिली न्यूज डेस्क
देशभर में होली की तैयारियाँ जोरों पर हैं, और इस बार होली का त्योहार शुक्रवार को रमजान के महीने में जुमे के दिन मनाया जाएगा, जिससे कुछ विवाद भी सामने आ रहे हैं। ऐसे में, लखनऊ में होली और जुमे को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने विशेष उपाय किए हैं। लखनऊ पुलिस ने 13 और 14 मार्च को ट्रैफिक डायवर्जन लागू करने के लिए यातायात योजना तैयार की है।
लखनऊ कमिश्नरेट की ट्रैफिक पुलिस ने इन दोनों दिन शहर में विभिन्न शोभा यात्राओं और जुलूसों के चलते ट्रैफिक डायवर्जन और विशेष यातायात प्लान जारी किए हैं। यह डायवर्जन 13 मार्च को शाम 6 बजे से लेकर जुलूस के समाप्त होने तक और 14 मार्च को सुबह 9 बजे से लेकर जुलूस समाप्ति तक लागू रहेगा।
लखनऊ में लागू ट्रैफिक डायवर्जन:
- चौक चौराहा से सामान्य यातायात कोणेश्वर चौराहा की ओर नहीं जाएगा। यह यातायात रूमी गेट चौराहा और घंटाघर होकर जाएगा।
- श्री राम रोड तिराहा से यातायात कोणेश्वर चौराहा की ओर नहीं जाएगा, बल्कि यह यातायात घंटाघर, रूमी गेट, और चौकी चौराहा होकर जाएगा।
- ख्यालीगंज तिराहा से यातायात नजीराबाद चौराहा की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात कैसरबाग बस अड्डा, गुईन रोड, पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद, या कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जाएगा।
- गुईन रोड चौराहा से यातायात नजीराबाद चौराहा की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात पोस्ट ऑफिस अमीनाबाद या कैसरबाग बस अड्डा होकर जाएगा।
- छतरी वाला चौराहा (सकरी सेंटर) से यातायात नजीराबाद चौराहा की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात अमीनाबाद या श्रीराम रोड डाइवर्ट रहेगा।
- कैसरबाग अशोक लाट चौराहा से यातायात नजीराबाद चौराहा की ओर नहीं जाएगा, यह यातायात लाटूश रोड या कैसरबाग बस अड्डा की ओर डाइवर्ट रहेगा।
ये भी पढ़ें-होली से पहले UP सरकार ने 1.86 करोड़ परिवारों को दिया बड़ा तोहफा
यह कदम लखनऊ में शांति बनाए रखने और त्योहारी सीजन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को टालने के लिए उठाया गया है। विशेष रूप से जुमे की नमाज और होली की शोभा यात्राओं को लेकर प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में बदलाव किया है।