जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारी ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली को दीवाली की बधाई देने के लिए इस्लामिक सेंटर ऑफ़ इण्डिया के कार्यालय पहुंचे. व्यापारियों ने मौलाना खालिद रशीद को दीवाली की मुबारकबाद दी. मौलाना खालिद रशीद ने मुबारकबाद देने पहुंचे व्यापारियों को मिठाई खिलाकर रौशनी के इस त्यौहार में यह कामना की कि लोगों की जिंदगियां भी रोशन हों.
मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात के लिए साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना के नेतृत्व में पहुंचे व्यापारियों में विनोद कुमार गुप्ता, लक्षमण वर्मा, दीपक गुप्ता, अनिल कुमार यादव, अनस, मोहम्मद एजाज़, बाबी देव, विशाल गुप्ता, मोहम्मद शानू और मोहम्मद इस्माइल प्रमुख रूप से थे.
मौलाना खालिद रशीद ने कहा कि दीवाली रौशनी का त्यौहार है. इस त्यौहार में यह देखने की ज़रूरत है कि किसी गरीब की झोंपड़ी अँधेरे में न रह जाए. उन्होंने साप्ताहिक बाज़ार के व्यापारियों से कहा कि अब उनका बाज़ार पहले की तरह से खुलने लगा है. कोरोना काल में उन्होंने इस बात को अच्छी तरह से महसूस किया होगा कि जब पैसों की कमी हो जाती है तो दिक्कतें कितनी बढ़ जाती हैं. इस्लाम भी यही सिखाता है कि अपनी खुशियाँ मनाने से पहले हमें गरीबों की तरफ देखना चाहिए. हम दूसरों की खुशी की तरफ ध्यान देंगे तो हमारी दिक्कतों को अल्लाह दूर करेगा.
यह भी पढ़ें : उपचुनाव में हार के बाद लालू की तबियत बिगड़ी, परिवार उन्हें लेकर दिल्ली रवाना
यह भी पढ़ें : जेल अधिकारियों को इन सुविधाओं के बदले मिलते थे हर महीने एक करोड़ 15 लाख रुपये
यह भी पढ़ें : राजभर की पार्टी लड़ाएगी मुख्तार अंसारी को चुनाव
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बाहुबली को दूरबीन से तलाश करता बाहुबली