जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारी बृहस्पतिवार को ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगीमहली से मिले. व्यापारियों ने मौलाना को उनके जन्मदिन की बधाई भी दी और उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया.
मौलाना खालिद रशीद ने व्यापारियों से कहा कि एक दूसरे की मदद के ज़रिये भी तमाम समस्याएं सुलझाई जा सकती हैं. उन्होंने कहा कि इस्लाम यही सिखाता है कि पड़ोसी किसी भी धर्म का हो लेकिन अगर वह भूखा सो रहा है तो तुम्हारा खाना हराम है.
मौलाना ने कहा कि यह महामारी का दौर है. इस दौर में समस्याओं को आपस में ही मिल बैठकर हल करना होगा. महामारी का दौर गुज़र जायेगा तो समस्याएं भी काफी हद तक मिट जायेंगी क्योंकि बाज़ार पहले की तरह से चलने लगेंगे.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद के नेतृत्व में मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात करने वालों में महामंत्री अनिल सक्सेना, विनोद कुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल और लक्ष्मण वर्मा शामिल थे.
यह भी पढ़ें : … तो बीजेपी इस तरह से मुलायम के परिवार में घोलेगी ज़हर
यह भी पढ़ें : बाहुबली अतीक ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार
यह भी पढ़ें : कार खरीदने आया नितेश भारद्वाज तो लुटेरा निकला
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : पॉलिटीशियन और लीडर का फर्क जानिये तब दीजिये वोट