जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने ऐशबाग ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगीमहली से मुलाक़ात कर उन्हें होली की मुबारकबाद दी. मौलाना खालिद रशीद ने व्यापारियों से कहा कि रंगों का यह त्यौहार सभी की ज़िन्दगी में खुशियाँ लेकर आये.
मौलाना ने व्यापारियों से कहा कि इस बार शुक्रवार को होली है और उसी दिन शबेबारात भी है. हिन्दू-मुसलमान दोनों अपना त्यौहार मनाएं. शबेबारात मुसलमान अपने पुरखों की याद में मनाते हैं. उनकी कब्रों पर रौशनी करते हैं. इस दिन अल्लाह सभी रूहों को आज़ाद करता है.
इसी तरह से होली का त्यौहार छल और कपट करने वालों को होशियार करने के लिए है. कपटी होलिका अग्नि में जल गई थी और भक्त प्रहलाद बच गया था. इसलिए सभी को इस त्यौहार पर प्रेम के सन्देश को फैलाने का काम करना चाहिए. मौलाना ने व्यापारियों को मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा करवाया.
साप्ताहिक बाज़ार व्यापारी कल्याण समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद के नेतृत्व में मौलाना खालिद रशीद से मुलाक़ात करने वाले व्यापारियों में प्रमुख रूप से समिति के महामंत्री अनिल सक्सेना, विनोद कुमार गुप्ता, मोहम्मद इस्माइल, लक्ष्मण वर्मा, अनिल कुमार यादव, घनश्याम यादव, नीरज और विशाल गुप्ता शामिल रहे.
यह भी पढ़ें : भर व राजभर को मिल सकता है अनुसूचित जनजाति का दर्जा
यह भी पढ़ें : इन आतंकियों ने फैला लिया है देश के दस राज्यों में अपना जाल
यह भी पढ़ें : शरजील इमाम के खिलाफ देशद्रोह का केस चलेगा
यह भी पढ़ें : डिफेन्स कारीडोर पर पूरा ध्यान केन्द्रित कर रही है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव तक मुफ्त राशन बांटने वाली है योगी सरकार
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : …तब अखिलेश यादव जाग रहे होते तो आज मुख्यमंत्री होते