जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में अपना दल सोनेलाल के विधायक विनय वर्मा के घर चोरी हुई है. यह जानकारी उन्होंने पुलिस को दी है. प्राथमिकी के अनुसार लखनऊ के बटलर पैलेस स्थित विधायक के घर की टोटियाँ चोरी हुई. सिद्धार्थनगर स्थित शोहरतगढ़ के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास में घटना हुई. पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुट गई है.
एफआईआर में विनय वर्मा की ओर स कहा गया है कि मुझे विधायक के रूप में बी-1, बटलर पैलेस कालोनी स्थिति सरकारी आवास आंवटित हुआ था. चूंकि अभी भी उक्त आवास में राज्य सम्पति विभाग द्वारा कार्य सम्पन्न न होने के कारण मैं अपने परिवार के साथ रह नहीं पा रहा हूं. उक्त आवास में लखनऊ प्रवास के दौरान अपनी क्षेत्रीय जनता से मिलने के लिये आकर मिलकर उनकी समस्याओं का समाधान करता हूं.
एफआईआर के अनुसार अनुराग मिश्रा द्वारा डायल-112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी गई. जिसमें पुलिस चौकी डालीबाग, लखनऊ के पुलिसकर्मियों ने छानबीन की. विधायक ने एफआईआर में कहा है कि कृपया मेरे आवास में हुई चोरी की प्राथमिक रिर्पोट दर्ज कर शीघ्र दोषियों विरुद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें. साथ ही यह भी दिखवा लें कि ऐसी पॉश कालोनी में भी रहने वाले एक विधायक के आवास पर चोरी की वारदात हो रही है, तो सुरक्षा के क्या इंतजाम है किये जा रहे है.
विधायक ने एफआईआर में कहा कि यदि मैं व मेरा परिवार उस समय मौजूद होता तो जानमाल पर भी हमला किया जा सकता था और कुछ भी घटना घटित हो सकती थी. इस प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सम्बन्धित दोषियों के विरुद्ध F.I.R. दर्ज कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करे एवं की गई कार्यवाही से मुझे भी अवगत कराने का कष्ट करें.