जुबिली स्पेशल डेस्क
लाहौर। भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान इस वक्त गहरे सकंट से गुजर रहा है। जहां एक ओर पाकिस्तान के लोगों को खाने के लिए लाले पड़े हुए तो दूसरी ओर वहां पर राजनीतिक घमासान भी तेज हो गया है।
इमरान खान जब से सत्ता से बेदखल हुए है तब से उनकी परेशानी लगाातर बढ़ रही है। मौजूदा सरकार इमरान खान को किसी भी तरह से काबू करना चाहती है लेकिन इमरान खान ने मौजूदा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
तोशाखाना मामले में उनके गिरफ्तारी की तलवार पिछले कई दिनों से लटक रही थी लेकिन उनकी गिरफ्तारी पर रोक लग गई। इसी मामले में इमरान खान कोर्ट में पेश होने के लिए रवाना हुए थे लेकिन पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान के काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया।
https://twitter.com/MeghUpdates/status/1636996375291518976?s=20
पाकिस्तानी मीडिया की माने तो इमरान खान के काफिले में चल रही कारें एक दूसरे से आपस में टकरा गईं है। इस हादसे की तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फोटो देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह टक्कर काफी तेज थी।
A vehicle in the convoy of former Pakistan PM Imran Khan met with an accident as he heads to Islamabad in connection with the hearing into the Toshakhana case: Pak media pic.twitter.com/kdLxTWwIGQ
— ANI (@ANI) March 18, 2023
वीडियो देख कर साफ पता चल रहा है कि काफिले की दो गाडय़िां आपस में टकराईं जिनमें से एक गाड़ी पूरी तरह से पलट गई। हालांकि अच्छी बात ये रही कि इमरान खान को कुछ नहीं हुआ क्योंकि हादसे वाली दोनों ही गाडिय़ों में से किसी में नहीं थे। इसके बाद इमरान खान रवाना हो गए है लेकिन उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है और मौजूदा सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है।
इस्लामाबाद जाते हुए इमरान खान ने एक वीडियो भी जारी किया है. इस वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि मेरे इस्लामाबाद पहुंचने पर वे मुझे गिरफ्तार कर लेंगे।
Imran Khan’s video msg is out: says, “I have known the intentions of the government , which was not their belief in ‘Rule of Law’ but to arrest me. I am on my way to the courts knowing they’ll arrest me. I believe in Rule of Law but the govt doesnt.” pic.twitter.com/oMVWj5FwB4
— Shiffa Z. Yousafzai (@Shiffa_ZY) March 18, 2023
इमरान ने कहा कि मेरी गिरफ्तारी ‘लंदन प्लान’ का हिस्सा है. मेरी गिरफ्तारी नवाज शरीफ के कहने पर हो रही है। उन्होंने कहा, मैं पहले भी इस्लामाबाद की अदालत में पेश होने जा रहा था।
तब पंजाब पुलिस ने जमान पार्क में मेरे घर पर हमला किया, जहां बुशरा बेगम अकेली थीं। ये किस कानून के तहत कर रहे हैं? यह लंदन योजना का हिस्सा है, जहां भगोड़े नवाज शरीफ को एक नियुक्ति पर सहमत होने के एवज में सत्ता में लाने की प्रतिबद्धता जताई गई थी।