जुबिली स्पेशल डेस्क
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री लिज ट्रस की कुर्सी जा सकती है। दरअसल उनपर इस्तीफा देने का दबाव बढ़ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोरिस जॉनसन को फिर सत्ता मिल सकती है।
यूगव पोल की माने तो टोरी पार्टी के सदस्य बोरिस जॉनसन को फिर से ब्रिटेन का प्रधानमंत्री बनाने के लिए उनको समर्थन दे रहे हैं। हालांकि ऋषि सुनक का नाम भी चर्चा में है। इस पोल में सबसे कम वोट लिज ट्रस को मिला है। पोल में जो आंकड़े सामने आए प्रधानमंत्री लिज ट्रस को परेशान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें-लालगंज : बॉक्सिंग चैंपियशिप के लिए TEAM डिक्लेअर
ये भी पढ़ें-Chakki Trailer Out: बिजली विभाग की पोल खोलती फिल्म, जानें कब होगी रिलीज
बड़ी संख्या में टोरी पार्टी के सदस्य चाहते हैं कि अब ट्रस को अपनी कुर्सी छोड़ देनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए।55 फीसदी टोरी मेंबर्स का मानना है कि ट्रस को इस्तीफा देना चाहिए और ऋषि सुनक को जिम्मेदारी देनी चाहिए। अब सवाल उठा है ऐसी स्थिति क्यों आई। बता दें कि मिनी बजट को लेकर अपने यू-टर्न के बाद लिज ट्रस टोरी सदस्यों के बीच लोकप्रिय नहीं रह गई हैं।
यह भी पढ़ें : अमेरिका में अब 5 से 11 साल के बच्चों को लगेगी कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : ओबामा के साथ पुरानी फोटो के बहाने BJP सांसद ने मोदी पर साधा निशाना, कहा-हम गले…
ये भी पढ़ें-उत्तराखंड की सियासत में मची हलचल, CM से लेकर स्पीकर तक दिल्ली तलब
इस पोल में एक बात और सामने आई वो पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को फिर से पीएम बनता देखना चाहते हैं।प्रधानमंत्री पद छोड़ने को मजबूर हुए जॉनसन को अब भरपूर सपोर्ट मिल रहा है। पोल में 63 फीसदी लोगों ने माना है कि पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन पीएम ट्रस के बेहतर रिप्लेसमेंट होंगे और 32 फीसदी लोगों ने उन्हें टॉप कैंडिडेट माना है।