जुबिली न्यूज डेस्क
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में आज भी बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग ने कई राज्यों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज सुबह बारिश भी हुई. वहीं दिल्ली में भी बादल बरसे. मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के मौसम को लेकर अनुमान लगाया है कि आज कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं.
बुंदेलखंड में बर्बाद हुई फसल
बुंदेलखंड में लगातार हो रही बेमौसम बारिश के बाद अब किसानों का जनजीवन फिर से एक बार अस्त-व्यस्त हो गया है. खेतों पर खड़ी फसल बारिश और ओलावृष्टि से नष्ट हो गई है. किसानों का मानना है कि 50 फ़ीसदी फसल बर्बाद हो गई है. अब तक जनपद के अधिकारीयो ने खेतों का निरीक्षण भी नहीं किया है.
अगले 2 घंटे में इन राज्यों में हो सकती है बारिश
आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक किठौर, अमरोहा, मोरादाबाद, रामपुर, बिलारी, मिलक और बरेली में अगले दो घंटे में बारिश हो सकती है.
यूपी के इन जिलों में आज हो सकती है बारिश
गढ़मुक्तेश्वर, हापुड़, सियाना (यूपी) के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ आंधी चल सकती है. पहीं नजीबाबाद, बिजनौर, हस्तिनापुर, चांदपुर, मेरठ, के आस-पास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.