जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
नई दिल्ली. चीन में कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठतम नेताओं में से एक झांग गाओली पर यौन उत्पीड़न का इल्जाम लगाने वाली टेनिस खिलाड़ी पेंग शुआई अचानक से लापता हो गई हैं. झांग गाओली चीन में उप प्रधानमंत्री रहे हैं. इस नामचीन खिलाड़ी के अचानक से लापता होने से लोग सकते में भी हैं और गुस्से में भी. दरअसल चीन में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है.
चीन में सत्ता शीर्ष के खिलाफ आवाज़ उठाने की इजाजत किसी को नहीं है. इस्सने पहले दुनिया की सबसे बड़ी ई कामर्स कम्पनी अलीबाबा के मालिक जैक मा गायब हो गए थे. यह अक्टूबर 2020 की बात है. उन्होंने नियामकों को बहुत अधिक रूढ़िवादी बताया था. उनके गायब होने पर काफी हंगामा मचा. जनवरी 2021 कम्पनी की तरफ से जारी वीडियो में वह नज़र तो आये लेकिन वह कहाँ गायब थे, यह नहीं बताया गया.
इसी तरह से चीन की जानीमानी अभिनेत्री फान बिंगबिंग भी अचानक से लापता हो गईं थीं. वह भी तीन महीने गायब रहीं. बाद में पता चला कि अधिकारियों ने उन पर और उनकी कम्पनियों पर 13 करोड़ डालर का जुर्माना लगाया था. जिसे अदा करने के बाद उन्हें छोड़ा गया था.
पेंगशुआई ने भी चीन का नाम दुनिया में रोशन किया है. वह 2013 में विंबलडन के महिला डबल्स में और 2014 में फ्रेंच ओपन मुकाबला जीती थीं. वह तीन बार ओलम्पिक में भाग ले चुकी हैं. चार फरवरी से शुरू होने वाले विंटर गेम में उन्हें शामिल होना है लेकिन वह अचानक से लापता हो गई हैं.
पेंग सुआली ने इसी दो नवम्बर को सोशल मीडिया पर यह आरोप लगाया था कि झांग ने उनके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाने की कोशिश की जबकि वह उन्हें बार-बार मना करती रहीं. यह पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई. इसके बाद पहले तो सोशल मीडिया से पेंग की पोस्ट गायब हुई फिर वह खुद गायब हो गईं.
यह भी पढ़ें : वह पहले पति से गुज़ारा भत्ता भी लेती रही और शादी कर दूसरे पति के साथ रहती रही
यह भी पढ़ें : दस हज़ार करोड़ की लागत से बनेगी फिल्म सिटी, 2022 में शुरू हो जायेगा काम
यह भी पढ़ें : राफेल को अपग्रेड कर अपनी ताकत बढ़ाएगी भारतीय वायुसेना
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : बगैर गलती माफी कौन मांगता है प्रधानमन्त्री जी