जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में अगले साल चुनाव होना है लेकिन यहां पर राजनीतिक दल अभी से अपनी तैयारी में जुट गए है। जहां एक ओर सपा अपने तरीके से नई रणनीति बना रही है तो दूसरी कांग्रेस और अन्य दल भी अब यूपी में ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं लेकिन बीजेपी भी सत्ता में दोबारा वापसी के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने यूपी का दौरा कर राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा की है। हालांकि इन नेताओं के दौरो को लेकर कई तरह के कयास लगाये जा रहे थे।
कहा तो यह भी जा रहा था कि योगी सरकार में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं। हालांकि जो संकेत अब मिल रहे हैं उससे योगी ने खुद राहत की सांस ली होगी।
यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र : सिर्फ एक जिले में मई में 9 हजार बच्चे हुए कोरोना संक्रमित
यह भी पढ़ें : इस मासूम बच्ची ने आखिर किस बात की PM मोदी से की शिकायत, देखें क्यूट VIDEO
दरअसल भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कल शाम समाप्त हुई समीक्षा अभ्यास में यूपी के मंत्रियों से मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने एक ट्वीट किया है और इसमें उन्होंने सरकार के कामकाज की जमकर तारीफ की है।
लखनऊ से दिल्ली लौटे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष ने ट्वीट कर कहा, कि पांच हफ्तों में उत्तर प्रदेश ने नए दैनिक मामलों की संख्या में 93% की कमी की… याद रखें कि यह 20+ करोड़ आबादी वाला राज्य है।जब नगर पालिका के सीएम 1.5 करोड़ आबादी वाले शहर का प्रबंधन नहीं कर सके, तो योगीजी ने काफी प्रभावी ढंग से महामारी को संभाला है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की दूसरी लहर में भारत में 594 डॉक्टरों की मौत
In five weeks, @myogiadityanath's Uttar Pradesh reduced the new daily case count by 93% … Remember it’s a state with 20+ Cr population . When municipality CMs could not manage a city of 1.5Cr population , Yogiji managed quite effectively .
— B L Santhosh (@blsanthosh) June 1, 2021
ऐसे में योगी सरकार में अब किसी तरह के बदलाव की संभावना नजर नहीं आ रही है। पहले कहा जा रहा था कि चुनाव से पूर्व मुख्यमंत्री या उनके दो डिप्टी सीएम को बदलने की तैयारी है।
हालांकि भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बीएल संतोष इस ट्वीट से यही लगता है कि फिलहाल किसी तरह का योगी सरकार में कोई बदलाव नहीं होगा।
जानकारी के मुताबिक बीएल संतोष और राधा मोहन सिंह ने पहले सीएम योगी से अलग से मुलाकात की और फिर इसके बाद दोनों उपमुख्यमंत्री से मिलकर बातचीत की है। उधर केशव प्रसाद मौर्या ने कल कहा था कि 2022 के विधानसभा चुनावों में भाजपा 300 सीटें जीतने की बात भी कही थी।