Tuesday - 5 November 2024 - 10:06 AM

देश के टॉप बैंकों ने बैंक लॉकरों के नियमों में किया बड़ा बदलाव

जुबिली स्पेशल डेस्क

बैंक लॉकर से जुड़ी सुविधाओं को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इसके किराए से लेकर नामांकन से जुड़े नियमों में कई अहम बदलाव कर दिए गए है।

SBI लॉकर का किराया

छोटे लॉकर: 2,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 1,500 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
मध्यम लॉकर: 4,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 3,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
बड़े लॉकर: 8,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 6,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)
अतिरिक्त बड़े लॉकर: 12,000 रुपए (मेट्रो/शहरी) और 9,000 रुपए (अर्ध-शहरी/ग्रामीण)

PNB लॉकर शुल्क

ग्रामीण क्षेत्र: 1,250 रुपए से 10,000 रुपए तक
शहरी क्षेत्र: 2,000 रुपए से 10,000 रुपए तक

ICICI बैंक लॉकर का किराया

ग्रामीण क्षेत्र: 1,200 रुपए से 10,000 रुपए तक
अर्ध-शहरी क्षेत्र: 2,000 रुपए से 15,000 रुपए तक
शहरी क्षेत्र: 3,000 रुपए से 16,000 रुपए तक
मेट्रो: 3,500 रुपए से 20,000 रुपए तक
मेट्रो+ स्थान: 4,000 रुपए से 22,000 रुपए तक

HDFC बैंक लॉकर का शुल्क

मेट्रो शाखाएं: 1,350 रुपए से 20,000 रुपए
शहरी क्षेत्र: 1,100 रुपए से 15,000 रुपए
अर्ध-शहरी क्षेत्र: 1,100 रुपए से 11,000 रुपए
ग्रामीण क्षेत्र: 550 रुपए से 9,000 रुपए

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com