Monday - 28 October 2024 - 7:10 AM

ये हैं देश के टॉप 10 आईएएस अफसर, यूपी से कोई नहीं

जुबिली न्यूज़ डेस्क

‘THE BETTER INDIA’ ने देश के टॉप 10 आईएएस अफसरों की लिस्ट जारी की है। मध्यप्रदेश के दो आईएएस अफसर देश के 10 सर्वश्रेष्ठ आईएएस अफसरों की सूची में शामिल हुए हैं। जबकि यूपी के आईएएस अफसरों को तगड़ा झटका लगा है। यूपी के किसी भी आईएएस का नाम सूची में नहीं है। इस सूची में 2 मुस्लिम आईएएस अफ़सर का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : NPR पर सत्याग्रह पड़ सकता है महंगा

आईएएस राज यादव

सिक्किम के आईएएस राज यादव पहले नम्बर पर हैं।

आईएएस शशांक आला

मिजोरम की आईएएस शशांक आला दूसरे नम्बर पर, तमिलनाडु के आईएएस नंदूरी तीसरे नम्बर पर, राजस्थान के आईएएस अतहर आमिर खान चौथे नम्बर पर और छतीसगढ़ के आईएएस अफसर अवनीश शरण पांचवे नम्बर पर हैं।

यह भी पढ़ें : CAA के बहाने शाह ने किस पर साधा निशाना

इसके आलावा मध्य प्रदेश के आईएएस अशीष सिंह छठे नम्बर पर, राजस्थान के आईएएस जितेंद्र सोनी सातवें नम्बर पर, जम्मू कश्मीर के आईएएस डॉ। शाहिद इकबाल चौधरी आठवें नम्बर पर, एमपी के आईएएस उमाकांत उमराव नवें नम्बर पर और तेलंगाना की आईएएस अफसर ए श्रीदेवसेना दसवें स्थान पर हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com