- लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट
- मैकेनिकल मावरिक्स ने ट्रैक्शन टाइगर्स को 4-0 से
- सिक्योरिटी हंटर्स ने कामर्शियल चैलेंजर्स को टाईब्रेकर में 4-3 से मात दी
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ । मैकेनिकल मावरिक्स और सिक्योरिटी हंटर्स ने पूर्वाेत्तर रेलवे, लखनऊ मण्डल द्वारा आयोजित अंतर विभागीय फुटबाल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मुकाबलों में जीत से के साथ खिताबी भिड़ंत सुनिश्चित की।
पहले सेमीफाइनल में मैकेनिकल मावरिक्स ने ट्रैक्शन टाइगर्स को 4-0 से और दूसरे सेमीफाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स ने कामर्शियल चैलेंजर्स को टाईब्रेकर में 4-3 से मात दी।
ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में सोमवार को मैकेनिकल मावरिक्स और ट्रैक्शन टाइगर्स के मध्य पहला सेमीफाइनल पूरी तरह एकतरपफा रहा।
मैकेनिकल मावरिक्स ने शुरू से ही तेज खेल दिखाया और प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबाव बनाए रखा। टीम से मनीष राय ने चौथे मिनट में ही प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर को चकमा देते हुए पहला गोल दागा।
इसके बाद प्रशांत ने साथी खिलाड़ी से मिले पास पर 28वें मिनट में टीम के लिए दूसरा गोल दागा। मैकेनिकल मावरिक्स से अजकर ने 34वें और नीरज ने 36वें मिनट में गोल दागकर टीम की बढ़त 4-0 कर दी जो अंत तक कायम रही।
दूसरे सेमीफाइनल में सिक्योरिटी हंटर्स ने कामर्शियल चैलेंजर्स के खिलाफ टाईब्रेकर में 4-3 से जीत दर्ज की। इस मैच में सिक्योरिटी हंटर्स से राकेश ने नौंवें मिनट में गोल दागा।
जवाब में कामर्शियल चैलेंजर्स से अम्बर प्रताप सिंह ने 12वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। खेल के 32वें मिनट में सिक्योरिटी हंटर्स के जय हिंद ने 32वें मिनट में गोल दागा।
इसके बाद अम्बर प्रताप सिंह ने 39वें मिनट में कामर्शियल चैलेंजर्स के लिए गोल किया। निर्धारित समय में मैच 2-2 से बराबरी पर रहने के बाद निर्णायकों ने टाईब्रेकर का सहारा लिया।
टाईब्रेकर में सिक्योरिटी हंटर्स से नीरज सिंह व सुदर्शन सिंह ने गोल किए। वहीं कामर्शियल चैलेंजर्स से अम्बर प्रताप सिंह ही गोल करने में सफल हो सके।
कल का मैच (12 अक्टूबर):- फाइनल: मैकेनिकल मावरिक्स बनाम सिक्योरिटी हंटर्स (शाम 4ः00 बजे)