जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है हालांकि अब महंगाई को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।अब टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
यह अचानक भारी बारिश की वजह से हुआ है। बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है।देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है।
इस बीच यूपी की राजधानी लखनऊ में टमाटर को लेकर राहत देने वाली खबर आ रही है। दरअसल शहर में सस्ती दर पर टमाटर की बिक्री रविवार को विभिन्न आठ स्थानों पर मोबाइल वैन से होगी।वितरण व्यवस्था देख रही संस्था एनसीसीएफ के एके सिंह ने जानकारी दी है कि मोबाइल वैन से 70 रुपये किलो कीमत पर टमाटर खरीदा जा सकता है।
यहां मोबाइल वैन से बंटेगा टमाटर
- मुंशी पुलिया पर सेक्टर-19 चौराहे के पास
- फैजुल्लागंज में जगलाल पेट्रोल पंप के पास
- अलीगंज में केंद्रीय भवन के पास
- गोमतीनगर में अंबेडकर पार्क के पास
- महानगर गोल मार्केट में पुलिस चौकी के पास
- नवीन मंडी स्थल सीतापुर रोड के गेट नंबर दो के सामने
- एनसीसीएफ ऑफिस, डी-79, विज्ञानपुरी महानगर
- सरोजनीनगर में ईएसआईसी हॉस्पिटल के पास
स्थानीय मीडिया की माने तो देशभर में बारिश के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।