जुबिली न्यूज डेस्क
महंगाई की बात करें तो हर कोई इससे परेशान है। वहीं पिछले कुछ हफ्तों से टमाटर लाल पड़ा हुआ है., लेकिन पिछले एक हफ्ते के दौरान जहां टमाटर 240 रुपए किलो के आसपास मिल रहा था. वहीं अब इसके दाम गिरकर 116 रुपए तक आ गए हैं, हालांकि अभी भी मध्यम वर्गीय समेत लोगों के लिए एक किलो टमाटर इतना महंगा खरीदना संभव नहीं हो पा रहा है, इसीलिए लोगों को दिक्कत न हो और उनकी प्लेट में टमाटर बना रहे. इसीलिए एनसीसीएफ़ की ओर से लखनऊ के आज एक नहीं बल्कि 15 इलाकों में टमाटर वैन जाएगी.
दो किलो टमाटर तक खरीदने की छूट
बता दे कि टमाटर वैन से आप सिर्फ 70 रुपये में एक किलो टमाटर खरीद सकते हैं. एक व्यक्ति को दो किलो टमाटर तक खरीदने की छूट होगी. एनसीसीएफ के निदेशक अजय सिंह ने बताया कि पहले टमाटर वैन सिर्फ पांच इलाकों में ही जाती थी. लोगों की भीड़ को ज्यादा देखते हुए ज्यादा से ज्यादा इलाकों में वैन को भेजा जा रहा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश कुमार के ‘अब जाने वाले हैं’ बयान के क्या है सियासी मायने?
जानें आज कहा खड़ी होगी टमाटर वैन
आज टमाटर वैन गोमती नगर में राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल, इसके अलावा मुंशी पुलिया पर मेट्रो स्टेशन, विज्ञानपुरी महानगर में सैनिक स्कूल के पास डी-79 के पास भी टमाटर वैन जाएगी. और इलाकों की बात करें तो सरोजिनी नगर में सैनिक स्कूल के पास, विकास नगर में मामा चौराहा, अलीगंज में राम राम बैंक चौराहा, न्यू हैदराबाद में एसडब्ल्यूसी ऑफिस, राजाजीपुरम में ई ब्लॉक बाजार, कुर्सी रोड पर गुडंबा पुलिस चौकी, आलमबाग में शृंगार नगर मेट्रो स्टेशन, इस्माइल गंज के फैजाबाद रोड, इंदिरा नगर में सेक्टर 25 चौराहा, इंदिरा भवन में पहले गेट के सामने और सीतापुर रोड पर बिठौली चौराहा के पास भी टमाटर वैन खड़ी रहेगी.सीतापुर रोड स्थित नई मंडी स्थल पर गेट नंबर-2 पर खड़ी होगी.