जुबिली स्पेशल डेस्क
इन दिनों आम जनतों एलपीजी सिलेंडर के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर परेशान हैं। इस मुद्दे पर सरकार चौतरफा घिरी हुई है। विपक्ष जमकर सरकार के इस फैसले का विरोध कर रह है।
देश में महंगाई की मार से आम आदमी बेहाल है। आम-आदमी सबसे ज्यादा परेशान पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से है। पेट्रोल की आसमान छूती कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना चुकी जबकि गैस के दामों में बढ़ोत्तरी लगातार देखने को मिल रही है।
इसके अलावा खाद्य तेलों की कीमत भी दोगुनी हो गई है। इसके अलावा दूध, एलपीजी सिलेंडर, दालों की बढ़ी क़ीमतों ने भी आम आदमी की कमर तोड़कर रख दी है हालांकि अब महंगाई को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है।अब टमाटर के दामों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
यह अचानक भारी बारिश की वजह से हुआ है। बारिश से टमाटर की फसल को नुकसान हुआ है।देशभर में टमाटर समेत अन्य सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है।
हालांकि सरकार टमाटर के दामों को काबू करने में नाकाम रही है। स्थानीय मीडिया की माने तो देशभर में बारिश के मौसम की वजह से सब्जियों की कीमतों में भारी उछाल देखने को मिल रहा है।
टमाटर का भाव किसी भी तरह से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। मदर डेयरी ने अपनी सफल खुदरा दुकानों पर बुधवार को टमाटर 259 रुपये प्रति किलो के भाव पर बेचने पर मजबूर है।
कई शहरों में टमाटर के दाम 100 रुपये प्रति किलो के दाम को पार कर गए हैं। दाम बढऩे से लोगों की रसोई का बजट बिगड़ गया है। आलम तो ये हैं कि शहरों में टमाटर 80 रुपये प्रति किलो से 120 रुपये प्रति किलो के बीच बेचा जा रहा है। पिछले दो-तीन दिनों में टमाटर के रेट अचानक बढ़ गए हैं।
उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को टमाटर की खुदरा कीमत 203 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जबकि मदर डेयरी की सफल खुदरा दुकानों पर इसकी कीमत 259 रुपये प्रति किलोग्राम रही।