Tuesday - 29 October 2024 - 8:25 AM

किसान आंदोलन से एक साल में हुआ 2731 करोड़ रुपए टोल का नुकसान

जुबिली न्यूज डेस्क

पिछले एक साल से चल रहे किसान के आंदोलन की वजह से सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। जहां रेलवे को काफी नुकसान हुआ है तो वहीं आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) को 2731.32 करोड़ रु के टोल का नुकसान हुआ है।

यह जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में दी।

राज्यसभा में नितिन गडकरी ने बताया कि किसान आंदोलन के कारण पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में टोल कलेक्शन प्रभावित हुआ। अक्टूबर, 2020 में प्रदर्शनकारियों ने पंजाब में टोल प्लाजा को बंद करना शुरू किया था, जिसका असर हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिला।

राजमार्गों पर 60-65 टोल प्लाजा हुए प्रभावित

संसद के उच्च सदन में गडकरी ने यह भी बताया कि किसानों के आंदोलन के कारण नेशनल हाईवे पर 60 से 65 टोल प्लाजा प्रभावित हुए।

वहीं, एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 12 हजार किमी नेशनल हाईवे के निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया है। ये हाईवे विभिन्न परियोजनाओं के तहत बनाए जा रहे हैं और इनमें से कई परियोजनाओं का काम 2021 में पूरी होने वाला है।

वहीं इससे पहले लोकसभा में सरकार ने बताया था कि किसान आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौतों का कोई आंकड़ा उनके पास नहीं है।

यह भी पढ़ें :  12 सांसदों के निलंबन के खिलाफ एकजुट हुआ विपक्ष

यह भी पढ़ें :  दिल्ली में सस्ता हुआ पेट्रोल

यह भी पढ़ें : सिंगापुर नहीं बल्कि ये है दुनिया का सबसे महंगा शहर

किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले प्रदर्शनकारियों के स्वजनों को वित्तीय सहायता दिए जाने के संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कृषि मंत्रालय ने बताया कि उनके पास इससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड नहीं है। ऐसे में मुआवजे का सवाल ही पैदा नहीं होता।

दरअसल लोकसभा में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने किसान आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों की मौतों का मामला उठाया था।

यह भी पढ़ें :  TET पेपर लीक केस में बड़ी कार्रवाई, पीएनपी के सचिव गिरफ्तार

यह भी पढ़ें :  महाराष्ट्र : ‘एट रिस्क’ देशों से आने वाले यात्रियों के लिए 7 दिन का क्वारंटीन अनिवार्य

यह भी पढ़ें :   क्या RTPCR के जरिए हो सकती है ओमिक्रॉन की जांच?

मालूम हो तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान एक साल से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा जमाए हुए हैं। किसानों के आंदोलन को देखते हुए सरकार ने एक दिन पहले ही इन तीनों कानूनों की वापसी पर मुहर लगाई है। हालांकि, किसान संगठन सरकार के इस कदम के बावजूद आंदोलन खत्म करने को तैयार नहीं हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com