जुबिली न्यूज डेस्क
टोक्यो ओलंपिक में बुधवार को भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। भारतीय महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा) को अपने सेमीफाइनल मुकाबले में विश्व चैंपियन बॉक्सर बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
लवलीना बोरगोहेन को इस हार के साथ ही ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से ही संतोष करना पड़ा है। उनका देश के लिए गोल्ड जीतने का सपना अधूरा रह गया है।
पूरे मैच में बुसेनाज, लवलीना पर हावी नजर आईं और उन्होंने भारतीय मुक्केबाज को 5-0 से रौंदा।
यह भी पढ़ें :विशेषज्ञों ने बताया कि केरल में कोरोना विस्फोट की क्या है वजह
यह भी पढ़ें :…तो असम-मिजोरम सीमा हिंसा के लिए नेहरू, इंदिरा व राजीव गांधी जिम्मेदार हैं?
यह भी पढ़ें : Tokyo Olympics : फाइनल की रेस से बाहर हुई भारतीय पुरुष हॉकी टीम
भारतीय महिला बॉक्सर ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पूर्व चैंपियन निएन चिन चेन को 4-1 से हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी। इस जीत के साथ ही लवलीना ने टोक्यो ओलंपिक में अपना ब्रॉन्ज मेडल भी पक्का कर लिया था।
लवलीना ने विश्व चैंपियन बॉक्सर बुसेनाज के खिलाफ पहला राउंड 5-0 से गंवाया और इसके बाद वह मैच में वापसी नहीं कर सकीं।
#IND‘s Lovlina Borgohain wins India’s THIRD medal at #Tokyo2020 – and it’s a #Bronze in the women’s #Boxing welterweight category! #StrongerTogether | #UnitedByEmotion | #Olympics pic.twitter.com/wcX69n3YEe
— #Tokyo2020 for India (@Tokyo2020hi) August 4, 2021
तुर्की की महिला बॉक्सर बुसेनाज ने लवलीना पर पंचों की बारिश की और उनको संभलने का कोई मौका नहीं दिया। क्वार्टर फाइनल में मिली जीत के बाद लवलीना ने कहा था कि उनका सपना देश के लिए गोल्ड मेडल जीतना है, जो कम से कम इस बार तो अधूरा रह गया है।
यह भी पढ़ें : यूपीए-2 के कार्यकाल में संसद में बीजेपी ने किया था जमकर हंगामा, टूटा था 50 साल का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें : चिराग-तेजस्वी की दोस्ती और तीसरे मोर्चे पर क्या बोले लालू
यह भी पढ़ें : NIA का खुलासा, मनसुख हिरेन की हत्या के लिए दिए गए थे 45 लाख
टोक्यो ओलंपिक में यह भारत का तीसरा पदक है। इससे पहले वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने सिल्वर जबकि बैडमिंटन में पीवी सिंधू ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था।
लवलीना का पदक पिछले 9 सालों में भारत का ओलंपिक मुक्केबाजी में पहला पदक है। इससे पहले साल 2012 लंदन ओलंपिक में स्टार बॉक्सर मैरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। वहीं, पुरुष बॉक्सिंग में विजेंदर सिंह ने साल 2008 में बीजिंग ओलंपिक में ब्रॉन्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।