Tuesday - 29 October 2024 - 1:22 AM

Tokyo Olympics : स्पेन से मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम की बड़ी जीत

जुबिली न्यूज डेस्क

टोक्यो ओलंपिक का आज पांचवां दिन है। पांचवें दिन भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने स्पेन को 3-0 से हराकर एकतरफा जीत दर्ज की है। इस तरह से भारत ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है।

ओलंपिक के पहले चार दिन में भारत के नाम अभी तक एक मेडल रहा है, जो पहले दिन वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने जीता था।

हॉकी मैच के पहले क्वार्टर में सिमरनजीत सिंह ने पहला गोल दागा। इसके बाद रुपिंदर सिंह ने दूसरा गोल दागकर भारत की स्थिति को और मजबूत कर दिया।

पहले क्वार्टर में ही भारतीय टीम ने दो गोल किए। इसके बाद चौथे क्वार्टर में रुपिंदर पाल सिंह ने पैनल्टी कॉर्नर से तीसरा गोल दागकर भारत को जीत दिला दी।

ओलंपिक में अब तक हुए भारत के तीन हॉकी मैचों में ये उसकी दूसरी जीत है। ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने फिर से जीत की ओर कदम बढ़ाया है।

रविवार को हुए टोक्यो ओलंपिक के दूसरे पूल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में दमदार खेल दिखाते हुए भारत को 7-1 से हराया।

यह भी पढ़ें : आमिर खान की बेटी आइरा की इस तस्वीर की क्यों हो रही है चर्चा

यह भी पढ़ें : पेगासस पर जांच से क्यों बच रही है मोदी सरकार

यह भी पढ़ें :  असम-मिजोरम के बीच आखिर किस बात का है तनाव

इस मैच को लेकर हॉकी टीम के प्रमुख सदस्य मनप्रीत सिंह ने कहा था, “हमारी टीम, टीम की गलतियों से हारी। यह हार किसी एक या दो बंदों की गलती से नहीं हुई है। इससे हमें बड़ा सबक मिला है। हालांकि, हमारे पास वापसी करने के अभी भी कई मौके हैं।”

अब भारत का अगला मुकाबला अर्जेंटीना के साथ है।

यह भी पढ़ें :कुंद्रा केस में आरोपी तनवीर हाशमी का खुलासा- पोर्न नहीं, न्यूड सीन…

यह भी पढ़ें : कर्नाटक: सीएम येदियुरप्पा ने दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा मुख्यमंत्री?

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com