टोक्यो ओलंपिक DAY-3 : रविवार को मुक्केबाजी में एमसी मेरीकॉम, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने अपने-अपने मुकाबले जीत लिए।
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टोक्यो ओलम्पिक के तीसरे दिन भारत का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है। हालांकि भारत आज कोई पदक अपने नाम नहीं कर सका है लेकिन देश की बेटियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से उम्मीदों का जिंदा को रखा है।
मुक्केबाजी से लेकर टेबल टेनिस में भारतीय बेटियों ने शानदार प्रदर्शन रविवार को भी जारी रखा है। बैडमिंटन में पीवी सिंधु और टेबल टेनिस में मनिका बत्रा और मुक्केबाजी में मैरीकॉम ने रविवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले दौर में प्रवेश कर अब भी पदक की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
रोइंग (नौकायन) से भी अच्छी खबर आई है। पुरुषों के लाइट वेट डबल्स स्कल्स इवेंट में अर्जुन लाल और अरविंद सिंह की जोड़ी रेपचेज रेस के जरिए सेमी फाइनल के लिए क्वालिफाई कर गई है।
पीवी सिंधु ने ग्रुुप स्टेज में अपना पहला मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करते हुए ग्रुप जे के मुकाबले में इजराइल की सेनिया पोलिकारपोवा को आसानी से 21-7, 21-10 से हराकर टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत की है जबकि सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की जोड़ी महिला युगल के पहले दौर में उक्रेन की नादिया और लियुडमाइला किचेनोक बहनों से हार गई।
सानिया और अंकिता ने पहला सेट 6 -0 से जीतकर शानदार शुरुआत की लेकिन अगले दो सेट में लय कायम नहीं रख सकी। भारतीय जोड़ी करीब डेढ घंटे तक चला यह मुकाबला 6-0, 7 -6, 10 -8 से हार गई।
शूटर मनु भाकर और यशस्विनी देसवाल ने रविवार को अच्छा खास निराश किया है। दोनों ही खिलाड़ी फाइनल में अपना स्थान नहीं पक्का कर पाये।
हॉकी में भारत के लिए निराशा भरा दिन रहा क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष हॉकी में 7-1 से पराजित किया है। भारतीय पुरुष हॉकी टीम को अपने दूसरे मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा है। रविवार को ग्रुप-ए के मुकाबले में टीम इंडिया को विश्व की नम्बर एक टीम ऑस्ट्रेलिया ने 7-1 से करारी पराजित किया है।
भारतीय टीम शुरू से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कमजोर नजर आ रही थी। भारत की ओर से एक मात्र गोल दिलप्रीत सिंह ने 34वें मिनट में किया जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ऑस्ट्रेलिया की ओर से ब्लेक गोवर्स ने सबसे ज्यादा दो (40 और 42वें मिनट में) गोल दागे।
उनके अलावा डेनियल बील (10वें मिनट में), जेरेमी हेवर्ड (21वें मिनट में), एंड्रयू ओगिलवी (23वें मिनट में), जोशुआ बेल्ट्ज (26वें मिनट) और टिम ब्रैंड (51वें मिनट में) ने एक-एक गोल किए। अब मंगलवार को भारत का अगला मुकाबला स्पेन से होगा।
बॉक्सिंग में मैरीकॉम जोरदार पंच
देश की जानी-मानी मुक्केबाज एमसी मेरीकॉम ने अपने आखिरी ओलम्पिक में पहले दौर के राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में डोमनिकन रिपब्लिक की गार्सिया हर्नांडेज को 4-1 से पराजित कर अगले दौर का टिकट हासिल कर लिया है।
टेबल टेनिस और नौकायन से भी अच्छी खबर
टेबल टेनिस में मनिका बत्रा ने ओलम्पिक के तीसरे दिन शानदार प्रदर्शन जारी रखा है। उन्होंने एकल में मनिका बत्रा ने 20वीं सीड यूक्रेन की खिलाड़ी को हराया।
विश्व रैंकिंग में 62वें नंबर की मनिका ने यूक्रेन की 20वीं वरीयता प्राप्त मारग्रेट पेसोत्सका को 57 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 4-3 से (4-11, 4-11, 11-7, 12-10, 8-11, 11-5, 11-7) से पराजित कर तीसरे दौर का टिकट हासिल कर लिया है। अब उनका मुकाबला सोमवार को ऑस्ट्रिया की सोफिया पोलकानोवा से होगा।
जिम्नास्ट प्रणति नायक कलात्मक जिम्नास्टिक स्पर्धा के ऑलराउंड फाइनल्स में जगह बनाने में असफल रहीं। पश्चिम बंगाल की 26 वर्ष की नायक ने चार वर्गों (फ्लोर एक्सरसाइज, वॉल्ट, अनइवन बार और बैलेंस बीम) में कुल 42 . 565 अंक बनाए।