जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरूवार को यहां टोक्यो ओलंपिक-2020 में देश का मान बढ़ाने वाले पदक विजेताओं और प्रतिभागियों को सम्मानित करेंगे। इसके लिए राजधानी लखनऊ सजधज कर तैयार है।सम्मान समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन भी शामिल होंगी।
जानकारी मिल रही है कि एकमात्र स्वर्ण पदक लाने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा और मुक्केबाजी में कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन सम्मान समारोह में भाग लेने के लिए लखनऊ आ चुकी है जबकि पुरूष एवं महिला हाकी टीम के अलावा अन्य पदकवीर गुरूवार सुबह तक यहां आ जायेंगे।
इकाना स्टेडियम में देशभर से खिलाड़ियों का जमावड़ा रहेगा। हर जिले से 75 खिलाड़ियों को सम्मानित करने की योजना है। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री युवाओं में शिक्षा, स्वावलंबन, उद्यमिता, कौशल विकास और खेलों के माध्यम से उनके विकास को लेकर मिशन युवा की भी लॉन्चिंग भी करेगे। वहीं इस समारोह की तैयारी पूरी कर ली गई है।
डीएम अभिषेक प्रकाश ने निर्देश दिए हैं कि इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी हो जाएं. नगर निगम भी डीएम के निर्देशानुसार स्टेडियम के अन्दर और बाहर की सफाई पर खासा ध्यान दे रहा है।
वहीं, स्टेडियम के बाहर करीब 20 मोबाइल टॉयलेट वैन लगाई जा रही हैं. खिलाड़ियों के रुकने की जगह पर 24 घंटे बिजली सप्लाई रहेगी. इसी के साथ, डीएम ने स्वास्थ्य विभाग को भी निर्देशित किया है कि स्टेडियम के बाहर एम्बुलेंस की व्यवस्था हो।
इनका होगा सम्मान
- स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा को मिलेंगे 2 करोड़ रुपये
- वेटलिफ्टर मीराबाई चानू को मिलेंगे डेढ़ करोड़ रुपये
- पहलवान रवि दहिया को भी डेढ़ करोड़ रुपये मिलेंगे
- कांस्य पदक विजेता पीवी सिंधू को 1 करोड़ की राशि
- बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को भी एक करोड़ रुपये मिलेंगे
- पहलवान बजरंग पुनिया को भी एक करोड़ रुपये मिलेंगे
- पुरुष हॉकी टीम के सदस्यों को 1-1 करोड़ रुपये
- हॉकी टीम के कोच को भी 25 लाख रुपये मिलेंगे
- यूपी के सभी 75 जिलों में आयोजित होंगे कार्यक्रम
- जिलास्तरीय 75-75 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा