जापान की राजधानी टोक्यो में मंगलवार सुबह (जापान के समयानुसार) भीड़भाड़ वाले इलाके में एक युवक ने लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और 13 बच्चों समेत कम से कम 19 लोग घायल हो गए हैं।
एनएचके ने कहा कि हमलावर को पकड़ लिया गया था और घटनास्थल पर दो चाकू पाए गए थे। एनएचके ने पुलिस के हवाले से कहा कि घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया, लेकिन एक बच्चे और एक वयस्क की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि एक बस चालक ने अधिकारियों को बताया कि चाकू पकड़े हुए शख्स बस की ओर चला गया और बच्चों को मारना शुरू कर दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्ध ने खुद की गर्दन काट दी और गंभीर हालत में था। हालांकि पुलिस ने संदिग्ध के मारे जाने की पुष्टि नहीं की है। अभी तक आरोपी की पहचान के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।
गुड मॉर्निंग नहीं बोलने पर पड़ोसियों ने घोंपा चाकू
एक चश्मदीद ने बताया कि उसने संदिग्ध को बस में अपना रास्ता बनाने की कोशिश करते देखा। टेलीविजन फुटेज में आपातकालीन कर्मचारियों को सड़क पर खड़े नारंगी तम्बू के अंदर लोगों को प्राथमिक उपचार देते हुए दिखाया गया, और पुलिस और अन्य अधिकारियों ने घायलों को एंबुलेंस तक पहुंचाया।