सपा और बसपा गठबंधन के बाद लोकसभा सीट जीतने के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपनी-अपनी कमर कस ली है। बसपा सुप्रीमो मायावती गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली के समर्थन में अमरोहा में मतदाताओं को साधेंगी।
वहीं, अखिलेश यादव लोकसभा क्षेत्र एटा से प्रत्याशी कुंवर देवेंद्र सिंह यादव के पक्ष में बारह पत्थर का मैदान कासगंज और लोकसभा क्षेत्र मुरादाबाद से प्रत्याशी डॉ. एसटी हसन के समर्थन में 1.35 बजे गवर्नमेंट इंटर कॉलेज मुरादाबाद में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
IPL-12 : चेन्नई ने दिया केकेआर को झटका
जिला प्रशासन ने भी उनके आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े बंदोबस्त किए हैं। एनएसजी कमांडो के अलावा साढ़े तीन सौ पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे।
एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि खुद पूर्व मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात एनएसजी कमांडो के अलावा चार सीओ, 45 इंस्पेक्टर, एसआई और 300 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। संदिग्धों पर नजर रखने के लिए सादे कपड़ों में पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।