जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के आख़िरी चरण के मतदान से पहले आज यानी मंगलवार को वाराणसी में इंडिया गठबंधन की बड़ी रैली होने जा रही है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव साथ में इस रैली को संबोधित करने पहुंचेंगे. इससे पहले दोनों नेता यूपी के रुद्रपुर में भी जनसभा को संबोधित करेंगे.
इस चुनाव में राहुल गांधी और अखिलेश यादव कई बार साथ में रैली करते दिखे हैं. हाल ही में फूलपुर में दोनों नेताओं की जनसभा में काफ़ी भीड़ जुटी थी और इस दौरान भगदड़ जैसी स्थिति हो गई थी. इस वजह से दोनों नेताओं को बिना भाषण दिए लौटना पड़ा था.
वाराणसी प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र है. यहां से कांग्रेस नेता अजय राय इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं. प्रधानमंत्री इस सीट से तीसरी बार उम्मीदवार हैं. वाराणसी में लोकसभा चुनाव के सातवें चरण यानी एक जून को मतदान होगा.
मोदी नहीं आए रायबरेली और अमेठी
अमेठी और रायबरेली में चुनाव 20 मई को हुआ था. रायबरेली से राहुल गांधी चुनाव लड़ रहे थे तो वहीं अमेठी से केएल शर्मा कांग्रेस के प्रत्याशी थी. अमेठी और रायबरेली दोनों ही सीटें कांग्रेस के साथ भाजपा के लिए भी प्रतिष्ठा का प्रश्न थीं. भाजपा की तरफ से अमित शाह, सीएम योगी सहित सभी वरिष्ठ नेताओं ने जनसभाएं की थीं, लेकिन पीएम मोदी ने इन दोनों लोकसभाओं से दूरी बनाई थी। 2019 में मोदी ने अमेठी में स्मृति ईरानी के पक्ष में सभा की थी.