जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश में जारी कोरोना संकट के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में देश काे संबोधित कर रहे थे। अपने 77वें संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि देश पूरी ताकत के साथ कोविड-19 के खिलाफ लड़ रहा है। पिछले 100 वर्षों के दौरान यह सबसे बड़ी महामारी है।
उन्होंने कहा कि महामारी के बीच भारत ने अनेक प्राकृतिक आपदाओं का भी डटकर मुकाबला किया है। इस दौरान, च्रकवात अम्फान आया, निसर्ग आया, भूकंप आया, भूस्खलन हुआ। अभी हाल ही में 10 दिनों में ही 2 चक्रवातों का देश ने सामना किया।
ये भी पढ़े:देश में 3 हफ्तों में आधे हुए कोरोना के नए मामले
ये भी पढ़े: ब्रिटिश PM बोरिस जॉन्सन ने 23 साल छोटी कैरी साइमंड्स से की गुपचुप शादी
#MannKiBaat May 2021. Tune in. https://t.co/Yx0U7QzZ3l
— Narendra Modi (@narendramodi) May 30, 2021
पीएम मोदी ने इस दौरान ऑक्सीजन टैंकर की सप्लाई में जुटी जल, थल, वायु सेना की तारीफ की। पीएम मोदी ने कहा कि सेना के जवान जो कर रहे हैं वो रूटीन का काम नहीं है। यह आपदा 100 साल बाद आई है। मैं उन्हें सलाम करता हूं।
पीएम मोदी ने अपने कार्यक्रम के दौरान जौनपुर के रहने वाले दिनेश उपाध्याय से पीएम मोदी ने बातचीत की। दिनेश उपाध्याय ऑक्सीजन टैंकर चलाते हैं। संकटकाल में लोगों की मदद कर रहे दिनेश उपाध्याय ने अपने अनुभव पीएम मोदी से साझा किए। पीएम मोदी ने कहा कि यह लड़ाई हम जीतेंगे क्योंंकि दिनेश उपाध्याय जैसे लाखों लोग इस लड़ाई में जुटे हुए हैं।
ये भी पढ़े: मोदी सरकार 2.0 के 2 साल हुए पूरे, आज गांवों में जाएंगे भाजपा नेता
पीएम मोदी ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस की लोकोपायलट शिरीषा से बात की। शिरीषा ने अपने अनुभव के बारे में बताया। शिरीषा ने पीएम मोदी को बताया कि वह अपने पिता से प्रेरणा लेती हैं। पीएम मोदी ने कहा कि यह महिलाओं के लिए गर्व की बात है।
कोरोना के चलते बिगड़े हालात में हमारी माताएं और बहनें भी यह लड़ाई लड़ रही हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान एयरफोर्स में कार्यरत ग्रुप कैप्टन एके पटनायक से बातचीत की। उन्होंने भारतीय सेना की तारीफ की। पीएम मोदी नए एके पटनायक की बेटी अदिति से भी बातचीत की।
पीएम मोदी ने इस दौरान दिल्ली के एक लैब टेक्नीशियन प्रकाश कांडपाल से उनके अनुभव को लेकर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने प्रकाश से कहा कि वह दिनभर लैब में रहते हैं। लोगों को बचाने के लिए काम करते हैं। पीएम मोदी ने इस दौरान लैब टेक्नीशियनों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि जितने मेहनत से ये लोग काम कर रहे हैं। उतनी ही निष्ठा से उनकी मदद कोरोना को हराने में मदद करेगा।