जुबिली न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना के दूसरे लहर की वजह से व्यवस्था चरमरा गई है। दवा, ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लतों की वजह से मरीज सड़कों पर मरने को मजबूर है। इस बीच कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर मंगलवार शाम को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।
उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से ना निकले। वे ये मानें कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। पीएम ने कहा कि राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें। देश को लॉकडाउन से बचाना है।
कोरोना के खिलाफ देश आज फिर बहुत बड़ी लड़ाई लड़ रहा है।
कुछ सप्ताह पहले तक स्थितियां संभली हुई थीं और फिर ये कोरोना की दूसरी वेव तूफान बनकर आ गई।
जो पीड़ा आपने सही है, जो पीड़ा आप सह रहे हैं, उसका मुझे ऐहसास है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
ये भी पढ़े:अब कोराेना की जांच के लिए CM योगी का ये है नया आदेश
ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में अत्यावश्यक सेवाओं वाले कार्यालय ही संचालित होंगे
पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के चलते जो चुनौतियां सामने आई हैं उन्हें मिलकर सामना करना है। चुनौती काफी बड़ी है और उसे हौसले से निपटना है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की काफी मांग बढ़ गई है। ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। सभी दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है।
ये भी पढ़े:पर्यटन मंत्री ने कहा- मैं हूँ आपका टोल फ्री नंबर, मुझे कॉल करें
ये भी पढ़े: संक्रमण की चेन को तोड़ेंगी 73 हजार निगरानी समितियां
Addressing the nation on the COVID-19 situation. https://t.co/rmIUo0gkbm
— Narendra Modi (@narendramodi) April 20, 2021
पीएम ने कहा कि हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर है। 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी।
जिन लोगों ने बीते दिनो में अपनो को खोया है, मैं सभी देशवासियों की तरफ़ से उनके प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ।
परिवार के एक सदस्य के रूप में, मैं आपके दुःख में शामिल हूं।
चुनौती बड़ी है लेकिन हमें मिलकर अपने संकल्प, हौसले और तैयारी के साथ इसको पार करना है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
कोशिश है कि हर जरूरतमंद को जल्द वैक्सीन लगे। उन्होंने कहा कि भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। अब तक करीब 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।
हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों।
वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए Open करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
मेरा युवा साथियों से अनुरोध है की वो अपनी सोसायटी में, मौहल्ले में, अपार्टमेंट्स में छोटी छोटी कमेटियाँ बनाकर COVID अनुशासन का पालन करवाने में मदद करे।
हम ऐसा करेंगे तो सरकारों को न कंटेनमेंट ज़ोन बनाने की ज़रुरत पड़ेगी, न कर्फ़्यू लगाने की, न लॉकडाउन लगाने की: PM
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
चलते- चलते प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। कल रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन शत प्रतिशत करिए।
अपने बाल मित्रों से एक बात विशेष तौर पर कहना चाहता हूं।
मेरे बाल मित्र, घर में ऐसा माहौल बनाएं कि बिना काम, बिना कारण घर के लोग, घर से बाहर न निकलें।
आपकी जिद बहुत बड़ा परिणाम ला सकती है: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021
हम सभी का प्रयास, जीवन बचाने के लिए तो है ही, प्रयास ये भी है कि आर्थिक गतिविधियां और आजीविका, कम से कम प्रभावित हों।
वैक्सीनेशन को 18 वर्ष की आयु के ऊपर के लोगों के लिए Open करने से शहरों में जो हमारी वर्कफोर्स है, उसे तेजी से वैक्सीन उपलब्ध होगी: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) April 20, 2021