Monday - 4 November 2024 - 10:27 PM

लॉकडाउन पर पीएम मोदी बोले- देश को बचाना है, राज्य रखें अंतिम विकल्प

जुबिली न्यूज़ डेस्क

नई दिल्ली। देश में कोरोना के दूसरे लहर की वजह से व्यवस्था चरमरा गई है। दवा, ऑक्सीजन, बेड्स की किल्लतों की वजह से मरीज सड़कों पर मरने को मजबूर है। इस बीच कोरोना की वर्तमान स्थिति को लेकर मंगलवार शाम को पीएम मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया।

उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बेवजह घर से ना निकले। वे ये मानें कि लॉकडाउन अंतिम विकल्प है। पीएम ने कहा कि राज्य लॉकडाउन को अंतिम विकल्प रखें। देश को लॉकडाउन से बचाना है।

ये भी पढ़े:अब कोराेना की जांच के लिए CM योगी का ये है नया आदेश

ये भी पढ़े: मध्यप्रदेश में अत्यावश्यक सेवाओं वाले कार्यालय ही संचालित होंगे

पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना के चलते जो चुनौतियां सामने आई हैं उन्हें मिलकर सामना करना है। चुनौती काफी बड़ी है और उसे हौसले से निपटना है। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन की काफी मांग बढ़ गई है। ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। सभी दवा कंपनियों की मदद ली जा रही है।

ये भी पढ़े:पर्यटन मंत्री ने कहा- मैं हूँ आपका टोल फ्री नंबर, मुझे कॉल करें

ये भी पढ़े: संक्रमण की चेन को तोड़ेंगी 73 हजार निगरानी समितियां

पीएम ने कहा कि हमारे पास मजबूत फार्मा सेक्टर है। 1 मई से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन मिलती रहेगी।

कोशिश है कि हर जरूरतमंद को जल्द वैक्सीन लगे। उन्होंने कहा कि भारत ने मेड इन इंडिया वैक्सीन के साथ दुनिया के सबसे बड़े वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत की। अब तक करीब 12 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

चलते- चलते प्रधानमंत्री ने कहा कि आज नवरात्रि का आखिरी दिन है। कल रामनवमी है और मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का यही संदेश है कि हम मर्यादाओं का पालन करें। कोरोना के इस संकट काल में कोरोना से बचने के जो भी उपाय हैं, कृपया करके उनका पालन शत प्रतिशत करिए।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com