जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मंगलवार को बारिश होने की संभावना है. लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, आज भी लखनऊ समेत आसपास के क्षेत्रों में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. इसके साथ लखनऊ का आज अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि लखनऊ में आज बारिश के हालात बनेंगे. हालांकि तेज बारिश नहीं होगी. कहीं कहीं पर हल्की बारिश होगी. साथ ही बताया कि इस बारिश का असर लखनऊ के तापमान पर बिल्कुल भी नहीं पड़ेगा.
लखनऊ का तापमान पिछले दिनों हुई बारिश से 34 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच चुका है. अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी होती नजर आ रही है. आने वाले दिनों में गर्मी बढ़ेगी. साथ ही बताया कि धूप लोगों को परेशान कर सकती है. कहा जा सकता है कि आने वाले दिनों में अब लोगों को गर्मी सताने वाली है.
झांसी रहेगा सबसे गर्म जिला
लखनऊ मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों में भी गर्मी का असर अब नजर आने लगा है. झांसी में मंगलवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जारी किया है, जो कि दूसरे जिलों से सबसे ज्यादा है.
हालांकि प्रयागराज में भी तापमान इसी के आसपास रहने का पूर्वानुमान है. इसके अलावा वाराणसी और आगरा में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. वहीं, अलीगढ़ में 34 डिग्री सेल्सियस और मेरठ में 31 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान दर्ज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-सीतारमण पहुंचीं गांव तो महिलाओं ने घेरा, कहा-रसोई गैस सस्ता करो, फिर…