जुबिली स्पेशल डेस्क
इंडियन प्रीमियर के अगले सीजन की तैयारी शुरू हो गई है। इस बार आईपीएल भारत में खेला जायेगा। इस वजह से सभी टीमों को अपने घरेलू मैदान पर खेलने का मौका मिलेगा।
बीसीसीआई इस बार महिला आईपीएल भी कराने जा रहा है। महिला आईपीएल की नीलामी भी हो गई और टीमों की रूप रेखा भी तैयार हो गई है। उधर बीसीसीआई शुक्रवार की शाम को आईपीएल को लेकर एक बड़ा एलान कर सकता है। दरअसल आईपीलए का अगला सीजन में भारत में होगा लेकिन अभी तक बीसीसीआई ने ये नहीं बताया है कि किस डेट और कहा-कहा पर खेला जायेगा। आईपीएल 2023 के शेड्यूल का ऐलान आज यानी 17 फरवरी को शाम 5 बजे होना है।
बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बीसीसीआई आईपीएल की तारीखों का एलान कर सकता है। ऐसे में अब देखना होगा कि आईपीएल इस बार पुराने फॉर्मेट पर खेला जाता है तो लखनऊ की टीम का होम ग्रांउड क्या होने जा रहा है।
लखनऊ को लेकर कोई फैसला आ सकता है
हालांकि उम्मीद की जा रही है इस बार लखनऊ के लोगों को आईपीएल देखने का मौका मिल सकता है लेकिन पिछले दिनों लखनऊ की इकाना पिच को लेकर किच-किच खूब देखने को मिली थी।
इसके बाद इकाना स्टेडियम पर सवाल उठने लगे थे। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 मुकाबले के बाद से ही इकाना की पिच पर सवाल उठ रहा है। पिच इतनी खराब थी कि कोई भी टीम छक्का नहीं लगा सकी।
हालांकि इस खराब पिच पर भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर ली थी लेकिन खुद कप्तान ने भी इस पिच की कड़ी आलोचना की थी।
पिच को लेकर किच-किच
इसके बाद आईपीएल मेजबानी को लेकर संकट के बादल छा गए थे लेकिन हाल में इकाना से जुड़े सूत्र बता रहे हैं कि उसने पिच पर काम किया और आईपीएल के लिए नये क्यूरेटर इस पर काम कर रहे हैं। इकाना से जुड़े लोगों का कहना जो बातें पिच को लेकर कही जा रही है वो सिर्फ हवा-हवाई है।
हालांकि उनका इतना जरूर कहना था कि नये पिच क्यूरेटर ने स्थिति को संभाल लिया आईपीएल के लिए अच्छी पिच तैयार कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि इकाना स्टेडियम इंटरनेशनल मैच के साथ-साथ इस बार आईपीएल की मेजबान करता नजर आयेंगा। माना जा रहा है कि यहां पर कम से कम सात मुकाबले आयोजित किये जा सकते हैं।