जुबिली न्यूज डेस्क
भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास के कार्यकाल का आज आखिरी दिन है. उन्होने अपने कार्यकाल के आखिरी दिन शुक्रिया अदा किया है. आरबीआई गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास का कार्यकाल मंगलवार 10 दिसंबर को समाप्त हो रहा है.
शक्तिकांत दास ने एक्स पर लिखा, “आज आरबीआई गवर्नर के तौर पर ऑफिस छोड़ दूंगा. समर्थन और शुभकामनाओं के लिए सभी का धन्यवाद.
नरेंद्र मोदी व सीतारमण को कहा धन्यवाद
शक्तिकांत दास ने कहा मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बहुत आभारी हूं कि उन्होंने मुझे यह अवसर दिया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद. फिसकल मॉनेटरी को-ऑर्डिनेशन सबसे बढ़िया पहलू था, जिससे हमें पिछले छह सालों में चुनौतियों से निपटने में मदद मिली.
उन्होंने कहा मैं वित्तीय क्षेत्र और अर्थव्यवस्था के सभी हितधारकों, विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग निकायों, संघों, कृषि क्षेत्र के संगठनों, सहकारी समितियों और सेवा क्षेत्र को धन्यवाद करता हूं.
ये भी पढ़ें-लालू यादव का बड़ा बयान, ममता को मिले ‘INDIA’ का नेतृत्व
आप सभी को मेरी शुभकामनाएं
शक्तिकांत दास ने कहा, “मैं आरबीआई की टीम को धन्यवाद करता हूं. हमने साथ मिलकर सफलतापूर्वक अभूतपूर्व वैश्विक चुनौतियों को पार किया. मैं कामना करता हूं कि आरबीआई एक भरोसेमंद और विश्वसनीय संस्था के रूप में और भी ऊंचाई पर जाए. आप सभी को मेरी शुभकामनाएं.