जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच दोपहर 2.30 बजे चैम्पियंस ट्रॉफी का अहम मुकाबला खेला जायेगा। जहां एक ओर बांग्लादेश को हराकर भारत के हौसले बुलंद है तो दूसरी तरफ न्यूजीलैंड से मिली करारी शिकस्त झेल चुकी पाकिस्तान टीम के आज का मुकाबला करो या मरो जैसा हो गया है।
अगर आज पाकिस्तान हारता है तो टूर्नामेंट से उसका पत्ता कट जायेगा। भारत ने साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है जबकि पाकिस्तान ने साल 2017 में भारत को हराकर टूर्नामेंट अपने नाम किया था।
आज होने वाले अहम मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों की अग्नि परीक्षा पाकिस्तानी पेस अटैक के सामने होगी। भारत के टॉप-4 अच्छी लय में हैं और ऐसे में पाकिस्तान गेंदबाजों को एक बार फिर मुश्किल सामना करना पड़ सकता है। टीम के पास कुछ ऐसे तेज गेंदबाज जरूर है लेकिन भारतीय बल्लेबाजों के सामने उनकी दाल गलने वाली नहीं है।
पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग 11
बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (कप्तान, विकेटकीपर), इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा (उप-कप्तान), तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, नसीम शाह, शाहीन शाह आफरीदी
वनडे क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान H2H
- कुल मैच 135
- भारत जीता 57
- पाकिस्तान जीता 73
- टाई 0
- बेनतीजा 5
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान H2H
- कुल मैच 5
- भारत जीता 2
- पाकिस्तान जीता 3
- टाई 0
- बेनतीजा0
आज का मैच न सिर्फ टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए भी बेहद खास होने वाला है।
अगर दोनों टीमों के चैम्पियंस ट्रॉफी के सफर की बात करें तो
भारत ने अपने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया। वहीं, पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी गौतम गंभीर के पास है, जबकि पाकिस्तान टीम के कोच आकिब जावेद हैं।