जुबिली न्यूज डेस्क
प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले के लालगंज में आ रहे हैं. पहले वह मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे उसके बाद लालगंज के मिलिट्री ग्राउंड में दो सौ करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पणों व शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही कई योजनाओं के लाभार्थियों को भी प्रमाण पत्र वितरित करेंगे. सोमवार की सुबह से ही जिला प्रशासन व सुरक्षा अधिकारी मौके पर मौजूद हैं.
सबसे पहले सीएम योगी मिर्जापुर के दौरे पर जाएंगे. 10:45 बजे सीएम योगी विंध्याचल हेलीपैड पहुचेंगे. 10:50 पर विंध्याचल मंदिर सीएम योगी पहुंचेंगे.मां विंध्यवासिनी मंदिर में दर्शन पूजन सीएम करेंगे. 11:05 बजे मिलिट्री कंपाउंड के सभा स्थल पर पहुंचेंगे. सीएम योगी नारी वंदन कार्यक्रम में भाग लेंगे. 200 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. 12:25 बजे लालगंज से प्रयागराज के लिए रवाना होंगे.
सीएम दोपहर 12:50 बजे प्रयागराज के मेवालाल कॉलेज मैदान पहुंचेंगे और अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन को संबोधित सीएम करेंगे. अनुसूचित मोर्चा के सम्मेलन के दौरान वे प्रयागराज को सीएम योगी 3800 करोड़ की सौगात देंगे. वे 425 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम आवास योजना के तहत लाभार्थियों को चाबी सौंपेंगे. छात्र छात्राओं को टैबलेट और लैपटॉप भी वितरित करेंगे. 16 जिलों के कार्यकर्ताओं को सम्मेलन में बुलाया गया है.
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का अमेठी के दौरे पर रहेंगे.2:45 बजे के करीब अमेठी सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचेंगे. अमेठी के त्रिसुंडी औद्योगिक क्षेत्र सीएम पहुंचेंगे. SLMG के बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन सीएम करेंगे. कार्यक्रम के बाद 3:50 बजे लखनऊ के लिए सीएम योगी रवाना होंगे…