Friday - 6 December 2024 - 10:53 AM

आज शंभू बॉर्डर से दिल्ली के लिए रवाना होगा किसानों का जत्था

जुबिली न्यूज डेस्क

आज किसानों और मजदूरों का जत्था शंभू बार्डर से दिल्ली की ओर कूच करेगा. किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने गुरुवार को मीडिया को बयान दिया और उन्होंने कहा कि “मोर्चे को चलते हुए 297 दिन हो गए है और खनौरी सीमा पर चल रहा आमरण अनशन 11वें दिन में दाखिल हो गया है. लगभग 1 बजे 101 किसान-मजदूर का जत्था शंभू बार्डर की ओर से दिल्ली की ओर कूच करेगा.”

हालांकि, अंबाला जिला प्रशासन ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के तहत आदेश जारी करते हुए जिले में पांच या उससे से अधिक व्यक्तियों के किसी भी अवैध जमावड़े पर रोक लगा दी है.

डिप्टी कमिश्नर के जारी आदेश के अनुसार, पैदल, वाहन या अन्य किसी भी माध्यम से जुलूस निकालने पर अगले आदेश तक प्रतिबंध लगाया गया है. गुरुवार को अंबाला पुलिस ने किसानों के दिल्ली मार्च की योजना के चलते अलर्ट जारी किया है और सीमा पर सुरक्षा स्थिति का आकलन करने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों को भेजा.

किसानों के जत्थे को रोकने के लिए हरियाणा सीमा पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. कई जगहों पर बैरिकेडिंग भी की गई है. किसान 13 फरवरी से शंभू और खनौरी बॉर्डर पर बैठे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com