जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अमेठी और रायबरेली सीट से कांग्रेस किसको टिकट देंगी, इसको लेकर कयास लगने शुरू हो गए है। दरअसल दोनों सीट से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने चुनाव लड़ने से साफ इंकार कर दिया है। हालांकि इसको लेकर अभी कांग्रेस की तरफ से ठोस जानकारी नहीं दी गई है।
इस वजह से दोनों सीटों को लेकर कांग्रेस असमंजस की स्थिति में है। उधर जानकारी मिल रही है कि दोनों सीट के लिए उम्मीदवारों के चयन को लेकर अब मंथन किया जा रहा है।
कांग्रेस के करीबियों के अनुसार , कांग्रेस से अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत टिकट दे रही थी लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से साफ मना कर दिया है। ऐसे में अब नए उम्मीदवार की तलाश शुरू हो गई है।
अब इस सीट से कांग्रेस विधायक दल की नेता आराधना मिश्रा को टिकट देने पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है।
हालांकि, पार्टी आराधना मिश्रा को रायबरेली से भी चुनाव उतार सकती है।
इसके अलावा, पूर्व एमएलसी दीपक सिंह और विधानसभा उम्मीदवार विजय पासी का नाम भी अमेठी सीट से टिकट देने को लेकर विचार किया जा रहा है। वहीं, रायबरेली से स्वामी प्रसाद मौर्य को भी टिकट देने पर विचार कर रही है।